नगरी – छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में किसानों को खाद की किल्लत के बीच खाद से भरा ट्रक पकड़ाया है। 36 घंटे बीत जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई है। कृषि विभाग भी मौन है। किसानों को जहां इन दिनों खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने खाद से भरा एक ट्रक पकड़ा है। बताया जा रहा है कि, ट्रक में बिना वैध दस्तावेजों के भारी मात्रा में खाद लोड किया गया था।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला नगरी विकासखंड का है। जहां के रतावा बेरियर के पास यह ट्रक पकड़ाया है। यह संभावना जताई जा रही है कि, खाद से भरा ट्रक नगरी से बोराई मार्ग होते हुए उड़ीसा राज्य भेजा जा रहा था। जिसमें कुल 600 बेग में डीएपी, यूरिया और सिंगल सुपर फास्फेट खाद होने की जानकारी मिली है।
बिना कार्रवाई के ही ट्रक को छोड़ा गया
हालांकि, ट्रक पकड़े जाने के 36 घंटे बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिसमें कृषि विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। किसानों का कहना है कि, जब उन्हें खाद के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। तब ऐसे ट्रक बिना कार्रवाई के छोड़ दिए जाएंगे तो कालाबाजारी पर कैसे रोक लगाया जाएगा।
मामले में किसी बड़े व्यापारी का हाथ
वहीं इस मामले में नगरी के एक बड़े व्यापारी का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल, कृषि विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। अब इस मामले की बारीकी से जांच धमतरी कलेक्टर के निर्देशन में होगा।