महाराष्ट्र के परभणी जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार (15 जुलाई) को एक महिला ने चलती बस में बच्चे को जन्म दिया और कुछ ही देर बाद अपने साथी के साथ मिलकर उसे खिड़की से बाहर फेंक दिया। नवजात की मौके पर ही मौत हो गई। बस ड्राइवर और राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने बस को रोका और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। जांच में सामने आया कि मां-बाप बच्चे के पालन-पोषण में असमर्थ थे, इसलिए उसे मारने का कठोर फैसला लिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानिए पूरा मामला
परभणी निवासी ऋतिका ढेरे (19) और अल्ताफ शेख डेढ़ साल से पुणे में रह रहे थे। मंगलवार को दोनों स्लीपर बस में सवार होकर पुणे से परभणी जा रहे थे। यात्रा के समय ऋतिका को लेबर पेन हुआ और बच्चे को जन्म दे दिया। थोड़ी देर बाद महिला ने बच्चे को कपड़े में लपेटा और चलती बस से बाहर फेंक दिया। ड्राइवर ने महिला को बच्चे को खिड़की से फेंकते हुए देख लिया।
पुलिस ने दर्ज किया केस
ड्राइवर के पूछने पर शेख ने कहा- उसकी पत्नी को उल्टी हुई थी। सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति ने भी देखा कि बस से कुछ फेंका है। व्यक्ति ने पास जाकर देखा तो नवजात बच्चा था। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बस रुकवाई। ऋतिका और शेख को हिरासत में लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया। बच्चे के शव को अस्पताल भेजा। पुलिस ने कहा- दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताया लेकिन इसे साबित करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं दे पाए। पुलिस जांच सामने आया कि बच्चे का पालन-पोषण करने में असमर्थ थे, इसलिए बच्चे को फेंक दिया।