छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मॉनसून, कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कौआडीह गांव बना टापू!

Spread the love

रायपुर, 18 जुलाई 2025:
छत्तीसगढ़ में मॉनसून एक बार फिर पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो गया है। राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है, और कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बलौदाबाजार जिले की स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक बनी हुई है, जहां लगातार बारिश से कौआडीह गांव पूरी तरह टापू में तब्दील हो गया है

गांव से गुजरने वाला नाला उफान पर है, जिससे पूरे क्षेत्र में पानी भर गया है और आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। वटगन-खरतोल मार्ग बारिश और पानी के बहाव के चलते पूरी तरह बंद हो गया है।


दो दिन के ब्रेक के बाद फिर सक्रिय हुआ मॉनसून

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में दो दिनों के ब्रेक के बाद मॉनसूनी गतिविधियां फिर तेज हो गई हैं। राजधानी रायपुर में बुधवार को तेज बारिश और हवाएं दर्ज की गईं। विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है।


⚠️ बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट – ये जिले रहें सतर्क

  • ऑरेंज अलर्ट (भारी बारिश):

    • बलरामपुर

  • यलो अलर्ट (तेज बारिश + वज्रपात):

    • कोरिया

    • सरगुजा

    • सूरजपुर

    • जशपुर

    • मुंगेली

    • रायगढ़

    • व अन्य कुल 12 जिले


बाढ़ का खतरा – इन जिलों में जारी चेतावनी

भारी बारिश के कारण निम्न जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनने की संभावना जताई गई है:

  • सरगुजा

  • सूरजपुर

  • जशपुर

  • रायगढ़

  • कोरिया

  • कोरबा

  • बलरामपुर


जनता से अपील

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अत्यधिक बारिश के दौरान घर से बाहर न निकलें, पानी भरे इलाकों से बचें और बिजली गिरने के दौरान खुले स्थानों से दूरी बनाएं। ग्राम पंचायतों और जिला प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *