नई दिल्ली, 18 जुलाई 2025:
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नाम आने और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने केंद्र सरकार पर राजनीतिक द्वेष की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि, “मेरे जीजाजी (रॉबर्ट वाड्रा) को सरकार पिछले 10 वर्षों से झूठे मामलों में घसीट रही है। लेकिन सच सामने आएगा और हम नहीं झुकेंगे।“
राहुल गांधी का यह बयान उस समय आया है जब ED ने रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े कुछ पुराने मामलों में नई पूछताछ की तैयारी शुरू कर दी है। विपक्ष इसे राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बता रहा है।
️ राहुल गांधी का पूरा बयान:
“सरकार को जब-जब घोटालों और भ्रष्टाचार पर जवाब देना होता है, तब-तब वह हमारे परिवार को निशाना बनाती है। मेरे जीजाजी को पिछले 10 सालों से बेवजह परेशान किया जा रहा है। लेकिन हम सच के साथ हैं और डरने वाले नहीं हैं।“
क्या है मामला?
-
रॉबर्ट वाड्रा पर भूमि सौदे और विदेशी संपत्तियों से जुड़े मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप
-
ED द्वारा नए दस्तावेजों और गवाहों के आधार पर जांच फिर से तेज
-
वाड्रा की कंपनियों पर विदेशी निवेश और फंड ट्रांसफर को लेकर पूछताछ
⚖️ कांग्रेस का आरोप:
कांग्रेस पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि:
“केंद्र सरकार ED, CBI और IT जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। देश में असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी नेताओं के रिश्तेदारों को निशाना बनाया जा रहा है।“
️ राजनीतिक माहौल गरमाया
राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा कि:
“जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और कानून के मुताबिक काम कर रही हैं। अगर राहुल गांधी के पास सबूत हैं, तो कोर्ट में रखें, मीडिया में रोने का फायदा नहीं।“