बलौदाबाजार-सिमगा: नकली शराब के धंधे पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम चौरेंगा निवासी चूरन वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ यह कार्रवाई शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई। आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के निर्देशन, कलेक्टर दीपक सोनी और जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में गठित टीम ने आरोपी के कोठार (बाड़ी) में स्थित कमरे की तलाशी ली। जांच के दौरान वहां से 106 पेटियों में भरी कुल 5088 पाव (915.84 बल्क लीटर) अवैध देशी मदिरा मसाला शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 5.08 लाख रुपये आंकी गई है।
बरामद शराब नॉन-ड्यूटी पेड थी, यानी उस पर कोई सरकारी शुल्क या कर अदा नहीं किया गया था। आरोपी चूरन वर्मा को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर विधिवत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्रवाई में बलौदाबाजार-भाटापारा आबकारी विभाग की टीम की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने समय रहते गंभीर आर्थिक अपराध का पर्दाफाश किया। आबकारी विभाग अब इस नेटवर्क के अन्य संभावित लिंक की भी जांच कर रहा है।
यह कार्रवाई प्रदेश में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज को नशामुक्त बनाना और नकली व जानलेवा शराब के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाना है।