अच्छी बारिश के बाद अब खेतों में धान रोपाई का काम शुरू हो गया है। जहां ग्रामीण महिलाएं खेतों में पहुंचकर रोपाई करती दिखाई दे रही हैं। वहीं प्रदेश की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी अपने खेतों में पहुंचकर ग्रामीण महिलाओं के साथ रोपाई करते नज़र आ रही है। जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।
लक्ष्मी राजवाड़े ग्रामीण वेशभूषा में आई नजर
उल्लेखनीय है कि, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर खेत में रोपा लगाया। वहीं लक्ष्मी राजवाड़े ग्रामीण वेशभूषा में नजर आई। अपने खेत में पहुंचकर महिलाओं का हाथ बटाया।