रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने राजधानी रायपुर के प्रमुख अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और डॉ. भीमराव आंबेडकर मेमोरियल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन और वरिष्ठ अधिकारियों से चिकित्सा सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता और मरीजों को मिल रहे उपचार की स्थिति पर फीडबैक लिया।
गौरतलब है कि हरिभूमि और INH 24×7 की रिपोर्ट में अस्पतालों की स्थिति को लेकर किए गए रियलिटी चेक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण की मंशा जाहिर की थी। अपनी घोषणा के मुताबिक मंत्री जायसवाल अचानक अस्पताल पहुंचे और मरीजों से सीधी बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि मरीजों का फीडबैक सकारात्मक रहा है और सुविधाएं पहले से बेहतर हो रही हैं।
आंबेडकर अस्पताल को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए मंत्री जायसवाल ने कहा कि 48 करोड़ रुपए की लागत से अस्पताल का आधुनिकीकरण किया जाएगा, और अगले एक साल में अस्पताल एक नए स्वरूप में नजर आएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में भी स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने के लिए लगातार दौरे किए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
मंत्री के इस दौरे को जनस्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर समीक्षा और सुधार की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा न हो और समय पर जांच, दवा और उपचार मिले।