श्याम मंदिर चोरी कांड का पर्दाफाश: 6 आरोपी गिरफ्तार, 27 लाख का माल और नगदी बरामद!

Spread the love

रायगढ़, छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित प्रसिद्ध श्याम मंदिर में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक सप्ताह से अधिक समय से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ था, जिसे पुलिस ने बड़ी तत्परता और तकनीकी जांच से सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से लगभग 27 लाख रुपए के जेवरात और नकदी बरामद की गई है।

60 सदस्यीय टीम की सटीक योजना से हुआ खुलासा

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बनाई गई 60 सदस्यीय विशेष टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर चोरी की इस बड़ी वारदात का पर्दाफाश किया। पकड़े गए सभी आरोपी सारंगढ़ जिले के सरिया और उड़ीसा राज्य के रहने वाले हैं, जिनकी आपराधिक पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है।

मंदिर से चोरी हुआ था बहुमूल्य आभूषण और नकदी

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने श्याम मंदिर का ताला तोड़कर सोने का हार, मुकुट, कुण्डल, छत्र सहित कई धार्मिक धातु से बने बहुमूल्य सामान और 10,000 रुपए नकद चुरा लिए थे। यह कुल बरामद माल करीब 27 लाख रुपए का आंका गया है।

CCTV फुटेज बना सबसे बड़ा सबूत

इस मामले में CCTV कैमरे ने अहम भूमिका निभाई। चोरी की रात का पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया था, जिसमें एक आरोपी साफ तौर पर दिख रहा था। इसी फुटेज को आधार बनाकर साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने तकनीकी विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान की और उन्हें धर दबोचा।

कड़ी पूछताछ में कबूल किया जुर्म

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या यह गिरोह अन्य धार्मिक स्थलों को भी निशाना बना चुका है। फिलहाल आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *