“रेलवे बस्ती में बदहाली का आलम: गंदगी, बीमारियां और पानी के लिए जंग!”

Spread the love

साफ पानी नहीं, निकासी व्यवस्था ठप, सफाई व्यवस्था बदहाल — नारकीय हालात में जी रहे सैकड़ों परिवार

भिलाई नगर रेलवे स्टेशन से सटी झुग्गी बस्ती में जीवन किसी सज़ा से कम नहीं है। यहां के निवासी महीनों से बुनियादी सुविधाओं की भीख मांग रहे हैं, लेकिन न तो नगर निगम सुन रहा है, न ही स्वास्थ्य महकमा नजर डाल रहा है। नतीजा ये है कि बस्तीवासी एक बदबूदार, बीमारियों से भरे और भयावह माहौल में दिन काटने को मजबूर हैं।

पानी के लिए तरसते लोग, बीमारियों का भयावह दायरा

बस्ती में वर्षों से लगा बोरिंग सिस्टम पूरी तरह ठप पड़ा है। पीने का साफ पानी मिलना एक सपना बन गया है। बरसात में हालात और भी बिगड़ जाते हैं, क्योंकि बारिश का पानी निकलने के लिए नालियों की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। गंदगी से भरी नालियां जाम हो चुकी हैं और पूरे इलाके में बदबू व मच्छरों का साम्राज्य फैल गया है।

मेडिकल सुविधा गायब, स्वास्थ्य संकट गहराया

छत्तीसगढ़ सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का यहां कोई अता-पता नहीं है। मेडिकल वैन महीनों से इस इलाके में नहीं आई, जिससे छोटे-बड़े सभी बीमारियों से पीड़ित लोगों को झोलाछाप या निजी डॉक्टरों पर निर्भर रहना पड़ता है। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे अधिक प्रभावित हैं।

नगर निगम की लापरवाही से लोगों में आक्रोश

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला। न तो सफाई कर्मचारी नियमित आते हैं, और न ही कोई सर्वे कर समस्या का हल ढूंढ़ने की कोशिश हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *