संसद मानसून सत्र LIVE: आज भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ गरमाया मुद्दा, बिहार वोटर लिस्ट पर विपक्ष का हमला!

Spread the love

फुल न्यूज़ रिपोर्ट — आकर्षक और पेशेवर भाषा में:

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र गुरुवार (24 जुलाई) को चौथे दिन में प्रवेश कर गया है, लेकिन अब तक की कार्यवाही सरकार और विपक्ष के बीच घमासान की भेंट चढ़ चुकी है। पहलगाम आतंकी हमला, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और बिहार वोटर वेरिफिकेशन जैसे संवेदनशील मुद्दों पर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति अपनाई है। पहले तीन दिन से लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही बाधित रही, और चौथे दिन भी हालात कुछ खास बदलने के आसार नहीं हैं।


अब तक क्या हुआ — तीन दिन, तीन झटके

सत्र की शुरुआत से ही सदन का माहौल लगातार गरमाया हुआ है। खासकर, बिहार में मतदाता सूची की वैधता पर सवाल और ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। तीनों दिन कार्यवाही कुछ ही मिनटों में स्थगित कर दी गई, जिससे महत्वपूर्ण विधायी कार्य बाधित हुआ।

  • पहला दिन (22 जुलाई): सत्र की शुरुआत अपेक्षित गरिमा के साथ हुई, लेकिन जल्द ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

  • दूसरा दिन (23 जुलाई): विपक्ष ने बिहार SIR (Special Investigation Report) के बहाने सरकार पर निशाना साधा। कार्यवाही दिनभर बाधित रही।

  • तीसरा दिन (24 जुलाई): बिहार वोटर लिस्ट विवाद पर विपक्ष ने सदन में जबरदस्त हंगामा किया। तीन बार स्थगन के बाद आखिरकार दोनों सदनों की कार्यवाही अगले दिन तक स्थगित कर दी गई।


चौथे दिन की रणनीति: विपक्ष का आक्रामक रुख जारी

गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा में तीखी बहस और तीव्र हंगामे की पूरी आशंका है। विपक्ष का जोर इस बात पर है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सरकार स्पष्ट जवाब दे। इसके साथ ही विपक्ष यह मांग भी कर रहा है कि बिहार में मतदाता सूची की जांच की जाए, जिसमें कथित गड़बड़ियों का आरोप लगाया गया है।


संसद भवन की सीढ़ियों पर सत्ता के खिलाफ हुंकार

बुधवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, और अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने संसद भवन के मकर द्वार पर सीढ़ियों पर बैठकर प्रदर्शन किया। यह दृश्य न सिर्फ मीडिया की सुर्खियां बना, बल्कि विपक्ष की एकता का प्रतीक भी नजर आया।
सभी नेता हाथों में पोस्टर लेकर “लोकतंत्र बचाओ – वोटर लिस्ट में घोटाला बंद करो” जैसे नारे लगा रहे थे। इसी दौरान राज्यसभा के विपक्षी सांसदों ने भी जोरदार प्रदर्शन किया।


‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर 28-29 जुलाई को बहस

लोकसभा में 28 जुलाई और राज्यसभा में 29 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा तय की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों सदनों को 16-16 घंटे की बहस के लिए निर्धारित किया गया है, जिसमें पक्ष और विपक्ष के सांसद सुरक्षा, गोपनीय ऑपरेशन और नीति की समीक्षा जैसे मुद्दों पर खुलकर बोलेंगे।


क्या है मानसून सत्र का शेड्यूल?

संसद का यह मानसून सत्र 21 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल 18 बैठकें निर्धारित हैं। सरकार इस सत्र में 15 से अधिक विधेयकों को लाने की तैयारी में है, जिनमें शामिल हैं:

  • मणिपुर GST संशोधन विधेयक 2025

  • नई इनकम टैक्स प्रक्रिया से जुड़ा बिल

  • नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल

  • डिजिटल डेटा संरक्षण विधेयक

इसके अलावा, 7 लंबित विधेयकों पर चर्चा और पारित कराने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *