दुर्ग। जिले में मंगलवार रात हुई तेज बारिश और बिजली गिरने की एक घटना ने एक परिवार की पूरी गृहस्थी उजाड़ दी। आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान में भीषण आग लग गई, जिससे घर में रखा कीमती सामान जलकर खाक हो गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन परिवार को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।
घर में घुसते ही लगी आग
घटना रात करीब 10 बजे की है, जब इलाके में तेज गरज-चमक के साथ बारिश हो रही थी। अचानक एक जोरदार आवाज के साथ आकाशीय बिजली सीधे मकान की छत पर गिरी। इसके कुछ ही सेकंड में घर के भीतर आग लग गई। परिजनों के अनुसार बिजली गिरने के तुरंत बाद एलईडी टीवी से चिंगारियां निकलने लगीं और धीरे-धीरे आग ने फर्नीचर, पर्दे, लकड़ी की टेबल, पलंग और स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों की मदद से बुझाई आग
चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। लोगों ने पानी डालकर आग को काबू में करने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक काफी सामान जल चुका था।
हजारों का नुकसान, प्रशासन से मदद की गुहार
परिवार के मुखिया ने बताया कि आग से लगभग एक स्कूटी, एलईडी टीवी, टेबल, पलंग, कपड़े, पंखा और अन्य घरेलू सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस नुकसान की भरपाई करना उनके लिए संभव नहीं है। उन्होंने प्रशासन से आर्थिक मदद की अपील की है।
बिजली विभाग और प्रशासन कर रहे जांच
घटना की सूचना मिलने पर बिजली विभाग और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि क्षति का आकलन कर उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। वहीं बिजली विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि कहीं ट्रांसफार्मर या वायरिंग में कोई गड़बड़ी तो नहीं थी।
बढ़ते बिजली गिरने की घटनाएं चिंता का विषय
गौरतलब है कि मानसून के इस मौसम में छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद कर देना चाहिए और खुले मैदानों या छत पर खड़े होने से बचना चाहिए।