सरगुजा (बतौली)। जिले में मानसून की तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली का कहर लगातार जारी है। बुधवार को बतौली ब्लॉक के दो अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक हादसे में स्कूली छात्र की जान गई, वहीं दूसरी घटना में एक युवक की मौत हो गई। दोनों पीड़ित खेत में रोपाई कर रहे थे, और अचानक मौसम बिगड़ने से यह हादसे हुए। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
खेत में रोपाई कर रहे छात्र की मौत
पहली घटना बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम कुनकुरीकला की है। यहां 17 वर्षीय स्कूली छात्र रोशन पैंकरा, पिता स्वर्गीय चेतन राम, अपनी मां लीलावती के साथ खेत में धान की रोपाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रोशन की मौके पर ही मौत हो गई। बेटे की मौत अपनी आंखों के सामने देखने वाली मां लीलावती गहरे सदमे में है। रोशन परिवार का इकलौता बेटा था, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
पेड़ के नीचे खड़ा युवक बना शिकार
दूसरी घटना ग्राम माजा की है। यहां दरिमा थाना क्षेत्र निवासी अनिल नगेशिया (28 वर्ष), पिता बलराज नगेशिया, अपने ससुराल ग्राम कर्रा पाटीपारा में पत्नी, सास और अन्य परिजनों के साथ खेत में रोपाई कर रहा था। बारिश से बचने के लिए अनिल खेत के पास स्थित एक जामुन के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तभी अचानक बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया। घटना स्थल पर ही अनिल की मौत हो गई। युवक की असामयिक मौत से उसकी पत्नी और पूरा ससुराल पक्ष स्तब्ध है।
लगातार हो रही बिजली गिरने की घटनाएं
बतौली क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। कुछ ही दिन पहले मंगारी कोलता पारा निवासी युवक और गोविंदपुर निवासी व्यक्ति की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी। अब एक ही दिन में दो नई घटनाओं ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। ग्रामीणों में भय का माहौल है और किसान अपने खेतों में काम करने से भी डरने लगे हैं।
पुलिस ने किया मर्ग कायम
दोनों घटनाओं में बतौली पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को संवेदनाएं जताई गई हैं। साथ ही ग्रामीणों को बारिश के मौसम में सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी गई है।