“दवा सप्लाई में पारदर्शिता की नई पहल: छत्तीसगढ़ में 70 मेडिकल व्हीकल्स में GPS ट्रैकिंग सिस्टम”

Spread the love

छत्तीसगढ़ में अब दवाइयों की सप्लाई की हाईटेक निगरानी की जाएगी। दरअसल, CGMSC (छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन) की करीब 70 गाड़ियों में मॉडर्न GPS इंस्टॉल किया गया है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल गाड़ियों को GPS लैस करने की योजना में पूर्व में घोषणा की थी।

इसी के तहत CGMSC के गाड़ियों में GPS लगाए गए हैं। सरकार का कहना है कि इन नए सिस्टम की खास बात यह है कि जहां नेटवर्क नहीं रहता वहां भी लोकेशन और रूट रिकॉर्ड होता रहता है, जिसे बाद में देखा जा सकता है। इससे सप्लाई में पारदर्शिता और समयबद्धता बनी रहती है।

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने CGMSC की गाड़ियों में GPS इंस्टॉल करने की घोषणा की थी।
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने CGMSC की गाड़ियों में GPS इंस्टॉल करने की घोषणा की थी।

स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षण, ड्राइवर से लेकर वेब पोर्टल तक देखा सिस्टम

24 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने नवा रायपुर के सेक्टर-27 स्थित CGMSC ऑफिस पहुंचे। उन्होंने दवाओं के वातानुकूलित भंडारण, वाहनों की तकनीकी विशेषताओं, ड्राइवरों की कार्यशैली और रियल टाइम ट्रैकिंग सिस्टम का निरीक्षण किया। इस दौरान CGMSC अध्यक्ष दीपक म्हस्के और स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया भी मौजूद रहे।

1000+ दवाइयां और 600+ कंज्यूमेबल्स हर साल भेजे जाते हैं

CGMSC राज्यभर में लगभग 1000 प्रकार की दवाइयां और 600 प्रकार के कंज्यूमेबल्स समान और रीजेंट्स सप्लाई करता है। सभी वाहन एयर कंडीशन्ड हैं और टेंपरेचर सेंसिटिव दवाओं के लिए विशेष स्टोरेज सिस्टम से लैस हैं। इनमें सुरक्षा के अनुसार दवाइयों का स्टोरेज होता है। इससे दवाइयों की गुणवत्ता बनी रहती है।

आपातकालीन सेवाओं में निभा रहे अहम भूमिका

CGMSC के ये गाड़ियां राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान, महामारी प्रबंधन और आपातकालीन दवा वितरण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इनके जरिए सुरक्षित, तेज़ और भरोसेमंद सप्लाई चेन सुनिश्चित हो रही है।

CGMSC ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए सभी GPS वाहनों को अपने वेब पोर्टल से लिंक कर दिया है, जिससे संबंधित व्यक्ति रियल टाइम में वाहन की लोकेशन देख सकें।

हर जिले में खुले सकते हैं CGMSC वेयरहाउस

CGMSC की प्रबंध संचालक पद्मिनी भोई ने राज्य में 16 और वेयरहाउस बढ़ाने और सभी जिलों में इनकी स्थापना की मांग रखी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *