“जशपुर पुलिस का ड्रग माफियाओं पर बड़ा वार: ऑपरेशन आघात में 228 कफ सिरप बरामद”

Spread the love

मयंक शर्मा-कोतबा। जशपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अपनी मुहिम के ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों से 228 नग प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप जप्त कर लिया है। जप्त अवैधानिक कफ सिरप की मात्रा 22 लीटर बताई जा रही हैं। जबकि उसका बाजार मूल्य 44 हजार आंकी जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में कोतबा हाईस्कूल निवासी मनीष सिंह (34), मो.शाहिद खान (28) निवासी रोकबहार चौकी कोतबा बताई जा रही हैं। आरोपियों के द्वारा गुमला झारखंड से इस अवैधानिक नशीली सिरप को बिक्री के लिये ग्राहक की तलाश करने रायगढ़ जिले के लैलूंगा की ओर जाने वाले थे। इसी दौरान कोतबा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तो उन्होंने रोकबहार में मोटरसाइकिल चेकिंग की कार्रवाई शुरू की। इसी दौरान हीरो होंडा मोटरसाइकिल में राजश्री के दो बड़े झोले की तलाशी ली गई। जिसमें कार्टून के डब्बे में 228 नग नशीली आनरेक्स कोडीन कफ सिरप जप्त किया गया।


आरोपियों के द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नही किया गया
बताया जा रहा है कि, प्रतिबंधित कफ सिरप के बारे में वैध दस्तावेजों की मांग की गई तो आरोपियों के द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नही किया गया। जिसके कारण उन्हें हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आघात के तहत् पुलिस के द्वारा कोतबा क्षेत्र से प्रतिबंधित नशीली ऑनरेक्स कोडीन कफ सिरफ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। नशे के कारोबार में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा, ऑपरेशन आघात लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *