पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर को महिला प्रीमियर लीग (WPL) की टीम यूपी वॉरियर्स का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। उन्होंने जॉन लुईस की जगह ली है, जो पिछले तीन सीजन से इस भूमिका में थे। टीम ने लगातार दो सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद बदलाव की राह चुनी है। नायर के कोचिंग अनुभव और खिलाड़ियों को संवारने की उनकी खासियत ने टीम मैनेजमेंट को प्रभावित किया।
अभिषेक नायर का कोचिंग करियर बेहद प्रभावशाली रहा है। 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ कोचिंग की शुरुआत करने वाले नायर ने बाद में CPL में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के कोच की भूमिका भी निभाई। आईपीएल 2024 में उन्होंने KKR को तीसरी बार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद वह भारतीय टीम के सहायक कोच बने, हालांकि उनका कार्यकाल लंबा नहीं रहा और वे फिर से KKR के कोचिंग स्टाफ में लौट आए।
पहली बार महिला टीम के कोच बने अभिषेक
UPW के COO क्षेमल वाइंगणकर ने कहा, ‘अभिषेक जैसा अनुभव और विजयी सोच वाला कोच मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। पिछले 18 महीनों में वे तीन अलग-अलग टीमों को चैंपियन बना चुके हैं। हमें विश्वास है कि वह यूपी वॉरियर्स को भी एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।’ हालांकि यह पहली बार है जब नायर किसी महिला टीम के कोच बनेंगे, लेकिन 2023 में उन्होंने बेंगलुरु में यूपी वॉरियर्स के लिए एक सप्ताह का कैंप भी आयोजित किया था। वे पहले भी रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों के करियर में नई जान फूंक चुके हैं।
यूपी वॉरियर्स का अब तक का WPL सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम ने 2023 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था, लेकिन 2024 और 2025 में टीम टेबल के निचले पायदान पर रही। अब दीप्ति शर्मा की कप्तानी और नायर की कोचिंग में टीम बदलाव की राह पर है।