छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश के चलते घटिया निर्माण कार्य की भी पोल खुली रही है। ऐसा ही मामला गौरेला -पेण्ड्रा-मरवाही जिला पंचायत कार्यालय से सामने आया है। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा के चेम्बर के छत का प्लास्टर व फॉल सीलिंग अचानक धड़ाम से गिर गया।
इस हादसे के दौरान समीरा पैकरा वहीं पर थी उसी समय अचानक चेम्बर में रखे कुर्सी जिसमें वे बैठती है। उसी के ऊपर का हिस्सा नीचे आ गिरा और वे बाल-बाल बच गई। इस मामले में अध्यक्ष ने अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि, जिला पंचायत कार्यालय काफी की जर्जर हो गया है।
विभाग मरम्मत कार्य के लिए नहीं दे रहा ध्यान
जिला पंचायत अध्यक्ष समीर पैकरा ने कहा कि, वे पहले ही ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को कई बार इस खस्ताहाल भवन की मरम्मत को लेकर चेतावनी दी थी, लेकिन बार-बार अनुरोध के बावजूद कोई सुधार कार्य नहीं कराया गया। गौरतलब है कि, जिला पंचायत गठन के ठीक पहले लाखों रुपए खर्च कर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष कक्षों का जीर्णाेद्धार, रंग-रोगन और मरम्मत कार्य कराया गया था। बावजूद इसके भवन की हालत आज ऐसी है कि, किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।