“विजय दिवस पर स्कूलों में देशभक्ति की गूंज: बच्चों ने जवानों को समर्पित की राखियां और प्रस्तुतियां”

Spread the love

बेरला विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला भरचट्टी में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इसमें बच्चों ने भाषण, कविता एवं पेंटिंग के माध्यम से कारगिल विजय दिवस का प्रस्तुतीकरण की। शिक्षिक हीरकणी साहू ने बताया कि, 26 जुलाई का दिन हर भारतीय के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक है।

उल्लेखनीय है कि, वर्ष 1999 में हमारी वीर भारतीय सेना ने पाकिस्तान के घुसपैठियों को करारा जवाब देकर कारगिल की चोटियों पर विजय प्राप्त की थी। इस युद्ध को कारगिल युद्ध और विजय दिवस कहा गया, जो करीब 60 दिनों तक चला। कक्षा छठवीं की छात्रा योगिता ने कहा कि, हमारे सैनिक 24 घंटा सीमा पर डटे रहकर हमारी रक्षा करते हैं, कारगिल युद्ध के अमर शहीदों को हमारा शत-शत नमन। नंदनी और मालती ने गीत प्रस्तुत किए। प्रधान पाठक शत्रुघ्न ठाकुर ने हमारे देश के वीर शहीदों के बारे में बताएं। आशीष पांडेय के द्वारा कारगिल युद्ध के बारे में विस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम में तरुण साहू, नीतू परगनिया, शिव कुमार मुक्ति, कल्पना मरकाम एवं कमलेश्वरी सेन उपस्थित रहे।

लालपुर के बच्चों ने वीर जवानों के लिए भेजे रक्षा सूत्र व मिट्टी
शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर विकासखंड नवागढ़ के बच्चों के द्वारा पूर्व वर्ष के भांति भी इस वर्ष देश के तीनों सेना थल, जल, वायु, सेनाओं हेतु सीमा रक्षकों को पूरे भारतवर्ष के मिट्टी से तिलक लगाने के लिए लालपुर स्कूल के बच्चों के द्वारा मिट्टी एकत्रित कर भेजा गया। बच्चों के द्वारा रक्षा सूत्र भेजते हुए बधाई संदेश भी दिए। जिसमें हमारे देश के सैनिक के अटूट निष्ठा और समर्पण बहादुरी और निस्वार्थ सेवा के लिए देश के असली हीरो सैनिक है।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
बताया गया कि, सैनिक हमारे देश के रक्षक है, और हम आपके ऋणी है आपकी सुरक्षा और सफलता के लिए हम प्रार्थना करते हैं। शिक्षक शान्त कुमार पटेल ने रक्षा सूत्र के बारे में बताते हुए कहा कि, भाई बहन के प्रेम और सुरक्षा के प्रतीक यह रक्षा सूत्र सीमा पर तैनात हमारे वीर जवान सैनिक के प्रति कृतज्ञता एवं सम्मान है। यह रक्षा सूत्र सैनिको को यह याद दिलाता है कि, वह देश की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और पूरा देश उनके साथ खड़े हुए हैं। इस अवसर पर शिक्षक घनश्याम प्रसाद साहू, मोतीराम पात्रे, शान्त कुमार पटेल व छात्रगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *