“बाढ़ से घिरे 19 गांव: मनियारी नदी उफनी, वनांचल का संपर्क मार्ग टूटा”

Spread the love

 छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के चलते नदी- नाले उफान पर है। शनिवार को मनियारी नदी में निर्मित राजीव गांधी जलाशय खुड़िया बांध क्षमता से अधिक भरने के कारण सुबह से लगभग ढाई फिट पानी वेस्टवेयर से नदी में बह रहा। निचले स्तर वनाचंल के जोड़ने वाली मुख्य कारीडोंगरी पुलिया के ऊपर पानी बहने के कारण 19 गांवों का सड़क संपर्क टुट गया है।

एसडीएम ने बचाव सुरक्षा के दृष्टिकोण से देर रात पुलिया के दोनों तरफ बेरिकेट लगावाकर मार्ग को आवगमन के लिए अस्थाई रूप से बंद करवाया है। मनोरम दृश्य देखने पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है। वर्तमान में डेम में सैंकड़ों मिलियन घन मीटर जल भराव हो चुका है। वनांचल को जोड़ने वाली कारिडोंगरी मुख्य पुलिया से डेढ़ फिट पानी बहने के करण बेटिकेट्स लगाकर बचाव के लिए आवागमन पूर्ण रूप से बंद किया गया। वनांचल के 19 से अधिक गांवों से सीधा सड़क सम्पर्क कट गया है।

खुड़िया पुलिस चौकी से सिपाही की तैनाती की मांग
वनांचल में बारिश के चलते मनियारी जलाशय लबालब हो गया है। जलाशय में 75 फीट से अधिक जल संचय हो चुका है। शनिवार की सुबह विभाग ने वेस्ट वेयर से 2.4 इंच फिट पानी मनियारी नदी में दर्ज किया है। मनियारी जलाशय के ऊपरी हिस्से से पानी का तेज बहाव जलाशय में आ रहा है। जिसके चलते जलाशय में 101 प्रतिशत पानी का भराव हो गया है। वहीं 24 घण्टे से मैकल श्रृंखला पर्वत के तलहटी क्षेत्र में बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। सिंचाई विभाग के खुड़िया बांध के वेस्टवेयर पास सुरक्षा के लिए खुड़िया पुलिस चौकी से सिपाही की तैनाती की मांग किए है, क्योकि वहाँ खुड़िया बांध को देखने अन्य रास्तों से बडी संख्या में पहुँच रहें है।

बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त
वनांचल को जोड़ने वाली कारिडोंगरी मुख्य पुलिया से 1 फिट से ऊपर पानी बहा रहा है। प्रशासन के निर्देश पर बेटिकेट्स लगाकर एहतियात के लिए आवागमन पूर्ण रूप से बंद किया गया। इससे पुलिया से खुड़िया से लेकर वनांचल के लगभग 19 गांवों का सड़क संपर्क कट गया है। पूरा वनाचंल अधिक बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। छोटे नालों में उफान आने से आवागमन के बाधित हो रहा है। एसडीएम अजीत पुजारी ने ग्राम कारीडोंगरी पुल के पास दोनों तरफ बेरिकेटस लगाकर मार्ग को देर रात 12 से बंद करवाया है। 2 बजे रात्रि तक वनवविभाग के कर्मचारियों के साथ स्थल पर डटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *