India Vs England 4th test day 4 Live Cricket updates (इंडिया क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड): भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट में चौथे दिन का खेल जारी है। बेन स्टोक्स और लियाम डॉसन क्रीज पर हैं। स्टोक्स अर्धशतक जमा चुके हैं। इंग्लैंड ने भारत के पहली पारी में 358 रन के जवाब में 7 विकेट पर 544 रन बना लिए हैं। इस आधार पर इंग्लैंड ने 186 रन की लीड ले ली है।
मतीसरे दिन इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 150 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा जैक क्रॉली (84) और बेन डकेट (94) ने भी अर्धशतक जमाए थे। ओली पोप ने भी 71 रन बनाए थे। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह को केवल 1 सफलता मिली है।
Live Updates
-
26 July 2025 3:16 PMIND vs ENG Test LIVE: बेन स्टोक्स और लियाम डॉसन तीसरे दिन नाबाद लौटे थे
मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन बेन स्टोक्स 77 और लियाम डॉसन 21 रन पर नाबाद लौटे थे। इंग्लैंड कल के 544/7 के स्कोर से आगे खेलेगा।
-
26 July 2025 3:14 PMIND vs ENG Test LIVE: मैनचेस्टर में सुबह बारिश हुईमैनचेस्टर में सुबह काफी देर बारिश हुई है। फिलहाल, बारिश नहीं हो रही है लेकिन धूप नहीं खिली है। ऐसे में ओवरकास्ट कंडीशन में तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है।
-
26 July 2025 3:13 PMIND vs ENG Test LIVE: थोड़ी देर में शुरू होगा मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन का खेल
भारत और इंग्लैंड के बीच थोड़ी देर में मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होगा। इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 186 रन की लीड ले ली है।