राजधानी में अब किसी भी तरह का क्राइम करने के बाद आरोपियों को पकड़ना आसान होगा। इतना ही नहीं किसी भी तरह के हादसों की भी जानकारी तुरंत मिल सकेगी। शहर में हाईटेक सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने के लिए 57 सड़कों पर 168 से ज्यादा नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इससे पहले 1240 कैमरे लगातार काम कर रहे हैं। शहर में 45 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ी चलाने पर लोगों के घरों में ई-चालान भेजा जाएगा।
नए कैमरे उन सड़कों और गलियों में लगाए गए हैं जो अब तक कैमरों की जद से बाहर थे। यानी शहर का हर चप्पा-चप्पा अब कमरों की जद में होगा। अफसरों का दावा है इस बार स्पीड वायलेशन डिटेक्शन कैमरा, रांग वे डिटेक्शन कैमरा, नो पार्किंग पर कार्रवाई के लिए फिक्स टाइप कैमरा समेत अलग-अलग तरह के कैमरे लगाएं जाएंगे।
इन कैमरों की मॉनिटरिंग पहले की तरह ही आईटीएमएस कंट्रोल रूम से ही होगी। शहर के हर इलाकों में कैमरे लगने के बाद आउटर में भी एनएचएआई 70 से ज्यादा हाईटेक कैमरा लगाने वाली है। इसका प्रस्ताव अलग से तैयार किया गया है। यानी शहर ही नहीं अब आउटर भी तीसरी आंख के दायरे में रहेगा। इस तरह राजधानी की हर एक सड़क, मुख्य गलियां और चौक-चौराहे कैमरे की जद में आ जाएंगे। परिवहन और पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार सड़क हादसों को कम करने कैमरे लगवा रही है।
सड़कों-चौराहों पर लगे 1240 कैमरों से अभी रोज हो रही कार्रवाई
स्मार्ट सिटी ने इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शहर के भीतर 61 सड़कों पर 1240 हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों से शहर की लगातार निगरानी हो रही है। इन्हीं कैमरों से मिले फुटेज के आधार पर ट्रैफिक पुलिस भी रोज कार्रवाई कर रही है। रोजाना 200 से ज्यादा गाड़ियों को ई-चालान भेजा जा रहा है।
इन कैमरों से सड़क हादसों की भी समीक्षा की जाती है। कैमरों के किस रेंज में कितने हादसे हो रहे हैं कैमरों से डेटा लेकर गाड़ियों की संख्या और अन्य चीजों को लेकर विश्लेषण किया जाता है। नवा रायपुर में भी योजना के पहले चरण में 128 नए कैमरे लगाए गए है। दूसरे चरण में 230 कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों का कंट्रोल रूम नवा रायपुर में ही बनाया गया है।
इन सड़कों पर लगेंगे नए कैमरे शास्त्री चौक के आसपास जैसे एचपी पेट्रोल पंप, निर्वाचन कार्यालय, कलेक्टोरेट गार्डन के सामने 2-2 कैमरे लगाए जाएंगे। रेलवे स्टेशन गेट नंबर 1 व 2, तेलीबांधा तालाब के सामने गुरुद्वारा के पास, फूड जोन के सामने, पुलिस बूथ में 2-2 कैमरे, मालवीय रोड चिकनी मंदिर, गोल बाजार थाना के सामने, एमजी रोड मंजू ममता होटल के सामने, जवाहर नगर मोड और पुरानी बस्ती थाना, लोहार चौक के पास 4-4 कैमरे लगाए जाएंगे।
पंडरी एलआईसी ऑफिस, कपड़ा मार्केट मोड़, लोधीपारा अवंति बाई चौक, दलदल सिवनी मोड़, मोवा थाना के सामने, अशोका रतन कॉलोनी समेत 41 सड़कों पर फिक्स कैमरे लगाएं जाएंगे।
हाई स्पीड पर होगी और सख्ती
हाई स्पीड पर कार्रवाई करने के लिए शहर के 7 सड़कों पर 58 स्पीड वायलेशन डिटेक्शन कैमरा लगाया जाएगा। इसमें सिर्फ हाई स्पीड पर चलने वाली गाड़ियों पर कार्रवाई होगी। शहर के भीतर 45 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ी चलाई तो ई-चालान आएगा। एक्सप्रेस-वे में फुंडहर चौक, अमलीडीह के पास, कुशालपुर के पास, भाठागांव के पास, बंजारी मंदिर के पास, रांवाभाठा के पास और वीआईपी रोड फुंडहर के पास कैमरे लगाए जाएंगे।
थ्री-ई के लिए लगा रहे कैमरे सड़क हादसे कम करने और निगरानी के लिए केंद्र सरकार हाईटेक कैमरे लगा रही है। यह थ्री ई सिस्टम में काम करेगी। यानी इंफोर्समेंट, ई-चालान और ई-एजुकेशन पर फोकस होगा। – डी. रविशंकर, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त
57 से अधिक सड़कें चुनी गईं हैं शहर के 57 से ज्यादा सड़कों पर हाईटेक कैमरा लगाया जाएगा। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।