दुर्ग पुलिस की बड़ी सफलता: ऑपरेशन मुस्कान में 108 गुमशुदा बच्चे बरामद, बिलासपुर रहा अव्वल

Spread the love

दुर्ग जिले में गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया है। जुलाई महीने में इस अभियान के तहत कुल 108 बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों से मिलाया है।

इस अभियान के तहत 9 साल पुराने दर्ज मामले में एक बालक को भी बरामद करने में सफलता मिली है। बच्चों को ढूंढ निकालने के इस अभियान के अनुपात में दुर्ग जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है वहीं बिलासपुर पहले स्थान पर है।

अलग-अलग राज्यों से मिले बच्चे

प्रदेश के अलावा दीगर राज्य आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, हैदराबाद, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पुणे, तमिलनाडु, चेन्नई, राजस्थान, दिल्ली एवं अन्य जगहों से पुलिस की टीम इन बच्चों को बरामद किया है।

SP विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के थाना क्षेत्र से गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद करने के लिए 01 जुलाई से 31 जुलाई तक यह अभियान चलाया जा रहा है।

थानों में बनाई गई टीम

गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी के 24 दिन में ही कुल 108 गुम बालक बालिकाओं को दस्तयाब किया गया जा चुका है। गुमशुदा बच्चों की बरामदगी के लिए जिले बड़े थानों से 02-02 टीम और छोटे थानों से 01-01 टीम बनाकर इस अभियान में लगाया गया था ।

अभियान के नोडल अधिकारी अभिषेक झा ने बताया कि इस अभियान में तहत 24 दिन में ही कुल गुमशुदा 30% गुमशुदा बच्चों को बरामद किया जा चुका है। फिलहाल 07 पुलिस टीम दीगर राज्य में गुमशुदा की पतासाजी में लगी हुई है। 31 जुलाई तक बरामद बच्चों के आंकड़े अप्रत्याशित होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *