जगदलपुर: परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र धरमपुरा में 07 जनवरी को होगी नवीन सत्र की प्राक्चयन परीक्षा…!

Spread the love

प्राक्चयन परीक्षा हेतु 29 दिसम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित…!

जगदलपुर : राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण कर चुके (छत्तीसगढ़ के मूल निवासी एवं परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम) अभ्यर्थियों के लिए युवा उत्थान योजना के अन्तर्गत आयोजित सत्र 2023-24 में जगदलपुर स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश लेकर एसएससी,रेल्वे,व्यापम, बैंकिंग के परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक पात्र अभ्यार्थियों से निर्धारित प्रारूप में 29 दिसम्बर 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

चयनित अभ्यर्थियों को जगदलपुर स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में 1000 रुपये शिष्यवृत्ति के साथ हॉस्टल, लाइब्रेरी, सामाचार, पत्र-पत्रिकाएँ आदि निःशुल्क सुविधाएँ उपलब्ध कराई जावेगी। प्रशिक्षण की अवधि 6 माह की होगी। परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में कुल स्वीकृत सीट 100 है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 दिसम्बर 2023 और प्राक्चयन परीक्षा की संभावित तिथि 07 जनवरी 2024 है। परीक्षा परिणाम घोषित करने की संभावित तिथि 11 जनवरी तथा काउंसलिंग एवं दस्तावेज परीक्षण की संभावित तिथि 12 से 14 जनवरी 2024 है।

प्रशिक्षण सत्र 15 जनवरी 2024 से शुरू होगी। प्राक्चयन परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र धरमपुरा जगदलपुर निर्धारित किया गया है। आवेदन पत्र परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र धरमपुरा जगदलपुर के नाम पर जिले में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास,कलेक्टोरेट कार्यालय या संस्था के ईमेल आईडी चजबकींतंउचनतंरकच/हउंपसण्बवउ में स्कैन कर अंतिम तिथि तक जमा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *