दर्जनभर युवकों का तांडव: दो भाइयों से मारपीट, पीड़ितों ने की कार्रवाई की मांग

Spread the love

छत्तीसगढ़ के सीतापुर जिले में पैसों के लेनदेन के मामूली विवाद ने बलवा का रूप ले लिया और एक गुट के दर्जन भर युवकों ने दो भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दोनों भाइयों को काफी चोट आई है। इस दौरान अन्य लोगो द्वारा बीच- बचाव के बाद मारपीट कर रहे युवक मौके से भागने लगे। इस बीच मौका देख दोनों भाइयों ने भी पलटवार करते हुए भाग रहे युवकों पर हमला बोल दिया। दोनों भाइयों के हमले से भाग रहे युवकों को भी चोट पहुंची है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से मामला दर्ज कर लिया है।

यह घटना नेशनल हाईवे क्र. 43 में ग्राम गुतुरमा सरईपारा की है। जहां ग्राम गुतुरमा निवासी अमन गुप्ता का मोटर पार्ट्स एवं बाइक रिपेयरिंग की दुकान है। इस दुकान में 3-4 माह पहले उलकिया निवासी दीपक पैंकरा अपनी बाइक बनवाने आया था। बाइक की हालत देख मोटर पार्ट्स की दुकान में काम करने वाले मिस्त्री ने 20 हजार खर्चा बताया था। मिस्त्री द्वारा खर्चा बताने के बाद दुकान संचालक अमन ने दीपक को बोला कि 12 हजार जमा करा दोगे तो बाइक की रिपेयरिंग शुरू करा दूंगा। इस दौरान दीपक ने 5 हजार जमा कराया और बोला कि कुछ दिन में जब 7 हजार जमा करूंगा तब मेरी बाइक का काम शुरू करा देना। इसके बाद न दीपक ने पैसा जमा किया और न ही उसकी बाइक की रिपेयरिंग हुई। इस बीच 20 जुलाई को दीपक अपने कुछ दोस्तों के साथ अमन के दुकान आया और एडवांस दिया हुआ पैसा एवं बाइक को लेकर विवाद करने लगा। काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ तो दीपक एवं उसके दोस्त वहाँ से चले गए।

दर्जनभर युवकों के गुट ने दोनों भाइयों पर किया हमला
वहीं 24 जुलाई को दीपक फिर अपने दोस्तों के साथ मोटर पार्ट्स के दुकान में आया और विवाद करने लगा। जिस दौरान दुकान में विवाद हो रहा था अमन अपने घर खाना खाने आया हुआ था। मिस्त्री ने जब फोन कर उसे जानकारी दी कि दीपक विवाद कर रहा है तब उसने अपने बड़े भाई मिथुन गुप्ता को दुकान भेजा। मिथुन के दुकान पहुँचते ही मौके पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने लगा। खाना खाने के कुछ देर बाद जब अमन दुकान पहुँचा तब विवाद कर रहे दीपक समेत उसके साथ आये दर्जन भर युवकों ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। युवकों द्वारा किये गए जानलेवा हमले में दोनों भाइयों को काफी चोट पहुंची। इस दौरान बीचबचाव करने आये लोगो को देख मारपीट करने वाले युवक भागने लगे। तभी मौका देख अमन एवं उसके बड़े भाई मिथुन ने भी पलटवार करते हुए उनके दो तीन साथियों की जमकर पिटाई कर दी। जिसकी वजह से दूसरे पक्ष के युवक भी घायल हो गए।

इन धाराओं के तहत केस दर्ज
इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अमन गुप्ता की रिपोर्ट पर दिनेश गुप्ता राजेश गुप्ता राजा गुप्ता अनुक दीपक पैंकरा आयुष गुप्ता जगदेव पैंकरा एवं अन्य के विरुद्ध धारा 296 351(2) 115(2) एवं 191(2)के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं अनुक रवि की रिपोर्ट पर अमन गुप्ता एवं मिथुन गुप्ता के विरुद्ध धारा 296 351(2) 115(2) 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। इस घटना के बाद मारपीट को अंजाम देने वाले सारे आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

गांव वालों ने टीआई को सौंपा ज्ञापन
सरईपारा स्थित मोटर पार्ट्स की दुकान में हुए मारपीट की घटना से डरे सहमे गुतुरमावासियों ने कानून व्यवस्था सुदृढ करने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। दिनदहाड़े दुकान में हुई मारपीट की घटना से रोषित दर्जनों की संख्या में लोग थाने पहुँचे। जहाँ उन्होंने थाना प्रभारी से चर्चा के दौरान क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर चिंता जाहिर की। इस दौरान उन्होंने बलवा जैसी घटना को अंजाम देने वालों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। लोगों का कहना था कि शराब के नशे में 20-25 कई संख्या में पहुँचे युवकों ने जिस तरह बेखौफ होकर इस घटना को अंजाम दिया है। अगर उनके विरुद्ध कार्यवाही नही की गई तो भविष्य में ये किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है।

आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कानूनी कार्रवाई- टीआई
इस संबंध में थाना प्रभारी गौरव कुमार पांडेय ने बताया कि इस घटना में संलिप्त सभी आरोपियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए पुलिस विधिक सलाहकारों से सलाह ले रही है ताकि उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *