General Upendra Dwivedi Speech: कारगिल विजय दिवस 2025 पर थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने लद्दाख की पहाड़ियों से पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी। कहा, भारत की संप्रभुता, अखंडता और नागरिकों को नुकसान पहुंचाने वाली ताकतों को अब करारा और निर्णायक जवाब मिलेगा।
जनरल द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि सेना अब New Normal के तहत काम कर रही है। इसके तहत दुश्मन की हर हरकत का त्वरित, ताकत और तकनीकी दक्षता के साथ जवाब दिया जाएगा।
Army Air Defence बनी अजेय दीवार
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 7 से 9 मई को किए गए हमले का जिक्र करते हुए कहा, भारतीय सेना ने बेहद सटीक और नियंत्रित प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान हमारी Army Air Defence एक ऐसी अजेय दीवार बनकर खड़ी रही, जिसे कोई ड्रोन, मिसाइल या आतंकी नहीं भेद सका।
शांति का अवसर, पराक्रम का उत्तर
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने खुलासा किया कि Operation Sindoor के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी ढांचे को नेस्तनाबूद कर दिया है। हमने पहले शांति को अवसर दिया, लेकिन फिर कायरता का उत्तर भी पराक्रम के साथ दिया है।
स्पेशल फोर्स, ड्रोन और ‘दिव्यास्त्र बैटरियां
भारतीय सेना अब आधुनिक, तकनीक-समर्थ और तेज़ स्पेशल फोर्स में बदल रही है। ‘भैरव’ लाइट कमांडो बटालियन का गठन, प्रत्येक इन्फैंट्री बटालियन में ड्रोन प्लाटून की तैनाती, आर्टिलरी में Loiter Munition और दिव्यास्त्र बैटरियां, Army Air Defence को स्वदेशी मिसाइल सिस्टम से सुसज्जित किया जा रहा है।
सीमावर्ती विकास: युवाओं को मिल रही ट्रेनिंग
लद्दाख में सेना द्वारा Dual-Use Infrastructure, सड़कें, पुल और संचार नेटवर्क स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अलावा हम Vibrant Village Programme के तहत गांवों का विकास कर रहे हैं। Battlefield, Ecological, Heritage और Adventure Tourism के तहत Border Tourism को बढ़ावा दिया जा रहा है। स्थानीय युवाओं को Tour Guide और Mountaineering ट्रेनिंग देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है।
हमारे खून में हैं टाइगर हिल की यादें
सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, हम टाइगर हिल, तोलोलिंग और प्वाइंट 4875 की ऊंचाइयों से वीरों की गाथा को नमन करते हैं। 1999 में ‘ऑपरेशन विजय’ के तहत भारतीय सेना ने वहां तिरंगा फहराया था। अब हम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से फिर दिखा चुके हैं कि भारत अब पहले से कहीं ज़्यादा ताकतवर और संगठित है।