दन्तेवाड़ा  : समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों का जिला स्तरीय खेल आयोजन…!

Spread the love

 दंतेवाड़ा : राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार आज जिले के एजुकेशन सिटी जावंगा के खेल मैदान में समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों का जिला स्तरीय खेल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के समस्त विकास खंडों के 500 दिव्यांग छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।

सर्वप्रथम प्रारंभ में खेल आयोजन पूर्व माता दंतेश्वरी एवं छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित की गई,  इसके उपरांत खेल प्रारंभ किया गया । खेल गतिविधियों में अस्थि बाधित बालक बालिकाओं की पृथक पृथक ट्राई साइकिल दौड़, बैसाखी दौड़, श्रवण बाधित बच्चों का 50 मीटर दौड़, मानसिक मंदता वाले बच्चों का जलेबी दौड़, सॉफ्ट बोल थ्रो, श्रवण बाधित बच्चों का कुर्सी दौड़, मटका फोड़, अन्य दिव्यांग बच्चों का रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियां आयोजित किये गए ।

आयोजन में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर ने कहा कि कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों का खेलों के प्रति उत्साह एवं रुचि को देखकर बहुत प्रसन्नता हो रही है, समग्र शिक्षा के अंतर्गत इस आयोजन ने बच्चों की छुपी प्रतिभा को सामने लाया है, इन बच्चों को ऐसे ही स्पेशल चाइल्ड नही कहा जाता, इनमें विशेष प्रतिभा है । जिला मिशन समन्वयक एस एल सोरी ने कहा की इस आयोजन में सम्मिलित दिव्यांग बच्चों के उत्साह को देखकर ऐसा लग रहा है कि शासन की मंशानुरूप यह कार्यक्रम सफल रहा ।

इस आयोजन को सफल बनाने में सहायक परियोजना समन्वयक राजेन्द्र पांडेय, बुधराम कोवासी, सिकंदर खान, केशव सिंह, बीईओ एस रफीक, एबीइओबी भवानी पूनेम, आरसी जितेंद्र शर्मा, सभी बीआरपी अनुमेहा तिवारी, पूनम जयसिंघानी, विजय रजक, नारायण साहू, सक्षम अधीक्षक रमा कर्मा, प्रमोद कर्मा, मनीष साहू, सहित विभिन्न शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अन्य कर्मचारी का सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *