लवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने तकनीशियन पदों पर आवेदन भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। आरआरबी ने पहले इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई तय की थी। ऐसे में कई आवेदक होंगे, जो अभी तक आवेदन नहीं भर पाए होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरआरबी ने ऐसे आवेदकों को राहत देते हुए अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब इच्छुक आवेदक 7 अगस्त 2025 तक आवेदन भेज सकते हैं। आगे जानिये इस भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स…
तकनीशियन के कुल 6238 पद भरे जाएंगे
भारत के विभिन्न आरआरबी क्षेत्रों में कुल 6238 तकनीशियन पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इनमें से तकनीशियन ग्रेड-I सिग्नल के 183 पद और तकनीशियन ग्रेड-III के 6055 पद हैं। ग्रेड-1 तकनीशियन सिग्नल पद के लिए फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, आईटी या इंस्ट्रूमेंटेशन में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इंजीनियर में बीई, बीटेक या तीन वर्षीय डिप्लोमा धारक भी आवेदन कर सकते हैं।
वहीं तकनीशियन ग्रेड-III के लिए आवेदक का दसवीं पास होना जरूरी है। साथ ही, संबंधित ट्रेड में भी आईटीआई का प्रमाण पत्र होना चाहिए। नोटिफिकेशन के अनुसार, एसएंडटी श्रेणी के कुछ पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई पास होने के साथ ही फिजिक्स और गणित के साथ 12 कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
इन पदों के लिए आयु सीमा
तकनीशियन ग्रेड-I सिग्नल पद के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। तकनीशियन ग्रेड-III के लिए आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जिनमें से 400 रुपये सीबीटी में उपस्थित होने पर वापस कर दिए जाएंगे। एससी, एसटी, महिलाओं, ईबीसी और दिव्यांग आवेदनों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है, जो परीक्षा में उपस्थित होने पर लौटा दिया जाएगा।
रेलवे की भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें
योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए www.rrbapply.gov.in पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रिक्तियों पर क्लिक कर जिस श्रेणी में आवेदन करना चाहते हैं, उसे ओपन करके दस्तावेज अपलोड करें। आवेदकों को सलाह दी गई है कि शैक्षणिक डॉक्यूमेंट्स, फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन प्रतियां तैयार रखें। सभी फार्म को भरने के बाद अपलोड की गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक चेक कर लेना चाहिए।