रायपुर। सावन मास के तीसरे सोमवार को सीएम साय हेलीकॉप्टर से भोरमदेव मंदिर परिसर पहुंचकर कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं और कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत करेंगे। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब मुख्यमंत्री स्वयं श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा से स्वागत कर रहे हैं। इसके साथ ही सीएम साय बेमेतरा जिले में भी जाएंगे यहां वे 102 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्य का लोकार्पण व भूमि पूजन करेंगे।
सीएम साय सुबह 9:30 बजे हेलीपैड से कवर्धा के लिए रवाना होगें। इसके बाद 12 बजे कवर्धा से बेमेतरा के लिए रवाना होगें। मंदिर दर्शन के बाद कबीरधाम सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। सीएम साय बेमेतरा जिले में भी जाएंगे। 3:00 बजे हेलीपैड से मेफेयर जाएंगे। 4:30 बजे मंत्रालय महानदी भवन जाएंगे। सवा 5 बजे से विभागीय बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
यहां देंगे सौगातें
सीएम साय बेमेतरा जिले में भी जाएंगे यहां वे 102 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्य का लोकार्पण व भूमि पूजन करेंगे। इस दौरान जिलेवासियों को कई सौगातें भी देंगे। नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दाढ़ी नगर पंचायत में आम सभा को भी संबोधित करेंगे।