भर्ती में गड़बड़ी का आरोप: परीक्षार्थियों का विरोध उग्र, कलेक्टर बंगले से लेकर सड़कों तक प्रदर्शन

Spread the love

व्यापमं द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के नियमों में किए गए बदलाव से रविवार को परीक्षा केंद्रों में उम्मीदवारों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जिन परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिला उन्होंने अलग अलग तरह से अपनी नाराजगी जताई।

कहीं वे कलेक्टर बंगले में विरोध दर्ज कराने पहुंचे तो कहीं सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। परीक्षा केंद्र में डिजिटल डिवाइस से लेकर फुल स्लीव की ड्रेस के अलावा डार्क कलर वाले कपड़े पर भी रोक लगा दी थी। इसी वजह से बहुत से परीक्षार्थियों को एंट्री नहीं मिल पाई।

बिलासपुर: परीक्षा केंद्र के बाहर किया हंगामा

रविवार को आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में सख्त नियमों के बीच प्रवेश समय को लेकर बड़ा विवाद सामने आया। कई परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि उनके एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय अलग-अलग दर्ज था। किसी में 10.30 बजे और किसी में 10.45 बजे प्रवेश का समय लिखा था। इसी गड़बड़ी में कई परीक्षार्थी तय समय के बाद केंद्र पहुंचे, लेकिन उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। इससे नाराज परीक्षार्थियों ने डीपी विप्र कॉलेज परीक्षा केंद्र के बाहर जमकर हंगामा किया।

अंबिकापुर: ऑटो वाले छात्रा को दी अपनी टी शर्ट

कई उम्मीदवारों ने फुल स्लीव को आसपास के दुकानदारों की मदद से कटवाया। कुछ ने हाफ स्लीव वाले कपड़े खरीदे। एक ऑटो वाले ने अपनी टी-शर्ट निकालकर छात्रा को दी। कई इस चक्कर में लेट हुए तो गेट बंद हो गया। सभी 38 केंद्रों में ऐसे नजारे दिखे। गेट के बाहर खड़े परीक्षार्थी नाराजगी जाहिर करते रहे। ऐसे उम्मीदवार जो दस बजे से पहले केंद्र के बाहर पहुंच गए थे और प्रवेश नहीं दिया तो उन्होंने नाराजगी जताई। एक परीक्षार्थी ने बताया कि यह उनका परीक्षा का आखिरी मौका था ।

रायगढ़: डेढ़ घंटे में 40 टीशर्ट बिक गई

चक्रधर नगर स्कूल के सामने कपड़ा व्यापारी ने बताया कि पहली परीक्षा है जिसमें 40 टी शर्ट डेढ़ घंटे में बिक गई। क्योंकि कई परीक्षार्थी नियमों के विपरीत कपड़े पहनकर आ गए थे। उन्हें हल्के रंग के कपड़े खरीदने पड़े। बरमकेला निवासी राहुल पाणिग्रही तय समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच तो गया था। लेकिन गहरे कलर की टीशर्ट पहनकर आया था उसे बदलने कहा। वापस बाहर आकर दूसरे से मोबाइल लेकर अपने परिचित को फोन किया। उससे टीशर्ट मंगवाई फिर केंद्र में प्रवेश दिया गया।

भिलाई: कपड़े बदलने के बाद मिली एंट्री

जेआरडी स्कूल, आदर्श कन्या स्कूल समेत करीब एक दर्जन केंद्रों में कुछ उम्मीदवार आज भी गहरे रंग के कपड़े और पूरी आस्तीन वाली कमीज पहनकर आए थे। उन्हें कपड़े बदलकर आने के लिए कहा गया। परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू हुई, लेकिन उम्मीदवारों को सुबह 8.30 बजे से रिपोर्टिंग करने के लिए कहा गया था। इसकी वजह से गहरे रंग के या फिर पूरी आस्तीन वाली कमीज पहनकर आने वाले उम्मीदवारों को घर भेजकर कपड़ा बदलकर आने को कहा गया।

राजनांदगांव: एंट्री नहीं तो कलेक्टर बंगला घेरा

खैरागढ़ में परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों ने हंगामा तक कर दिया। कलेक्टर के बंगले के सामने धरने पर बैठ गए। कपड़ों के रंग की वजह से भी कई अभ्यर्थी वंचित हो गए। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने कलेक्टर के बंगले के सामने हंगामा शुरू कर दिया। परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस से तीखी बहस भी हुई। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि अफसरों की मनमानी से वे परीक्षा से वंचित हो गए। एसडीएम ने उन्हें समझाइश और जांच की बात कही, तब अभ्यर्थी शांत हुए।

कवर्धा: हाईवे पर धरना देने बैठ गए परीक्षार्थी

रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर स्थित अशोका पब्लिक स्कूल में 10.30 बजे गेट बंद कर दिए गए थे। उसके बाद पहुंचे अभ्यर्थियों को गेट पर ही रोक दिया गया। इससे नाराज होकर 17 अभ्यर्थी हाईवे पर धरने पर बैठ गए और जाम लगा दिया। उनका कहना था कि उन्हें सिर्फ 5 मिनट देरी हुई थी। हंगामे की सूचना पर डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर मौके पर पहुंचे। हाइवे पर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों को समझाइश दी। बताया कि गाइडलाइंस जारी किए गए थे। इसके बाद अभ्यर्थियों ने जिद छोड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *