UBEDCET 2025 Result: गुवाहाटी यूनिवर्सिटी ने आज, 28 जुलाई 2025 को GUBEDCET 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने 20 जुलाई को आयोजित हुई B.Ed कॉमन एंट्रेंस टेस्ट दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट gauhati.ac.in पर जाकर अपनी मेरिट लिस्ट और परिणाम देख सकते हैं।
इस साल का मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है। अगर दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के स्कोर समान हैं, तो टाई-ब्रेकिंग के लिए यूनिवर्सिटी ने कुछ खास नियम अपनाए हैं, जैसे पॉजिटिव और नेगेटिव मार्क्स का अनुपात, कुछ खास सेक्शन्स में ज्यादा अंक, और छोड़े गए सवालों की संख्या।
GUBEDCET 2025 रिजल्ट ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gauhati.ac.in पर जाएं।
- अब “GUBEDCET 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी जन्मतिथि और आवेदन संख्या दर्ज करें।
- सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
- भविष्य के लिए इसे सेव करें और प्रिंट आउट भी निकाल लें।
अब आगे क्या? – काउंसलिंग प्रोसेस की जानकारी
सीट अलॉटमेंट: कैंडिडेट की मेरिट रैंक, कॉलेज की प्राथमिकता और उपलब्ध सीटों के आधार पर सीट आवंटित की जाएगी।
काउंसलिंग फीस: भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित फीस का भुगतान करना होगा।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: सभी जरूरी दस्तावेज़ों की जांच काउंसलिंग के दौरान की जाएगी।
काउंसलिंग डेट्स: काउंसलिंग शेड्यूल जल्द ही वेबसाइट पर जारी होगा।
एडमिशन कन्फर्मेशन: सीट मिलने के बाद कैंडिडेट को सभी औपचारिकताएं पूरी कर प्रवेश सुनिश्चित करना होगा।