छत्तीसगढ़ समाज कल्याण विभाग की ओर से अनूठी पहल की गई है। युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर रायपुर में कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 29 जुलाई को 6 बजे इंडियन काफी हाउस कॉन्फ्रेंस हॉल, सिविल लाइन प्रतियोगिता आयोजित किया गया है।
शाम 4 से 6 बजे तक कार्टून प्रतियोगिता होगा। शाम 6 से 7 बजे तक पुरस्कार वितरण, विमोचन और संवाद कार्यक्रम रखा गया है। इस प्रतियोगिता में 15 साल की उम्र और उससे बड़े लोग ही हिस्सा ले सकेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना है।