उमेश यादव, कोरबा।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धनवार गांव में कुआं धंसने से मलबे में दबे माता-पिता और उनके पुत्र के शवों को प्रशासन ने 28 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाल लिया है।
यह हादसा जटगा चौकी क्षेत्र के ग्राम बनवार (धनवार) में मंगलवार देर रात हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। पहले 18 घंटे तक कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन लगातार प्रयासों के बाद बुधवार देर रात तीनों शवों को बाहर निकाला गया।
पंप निकालते समय हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक छेदुराम श्रीवास (65 वर्ष), उनकी पत्नी और पुत्र ने गर्मी में पानी की जरूरत के लिए एक कुआं खुदवाया था। बताया जा रहा है कि कुआं लगभग 40 फीट गहरा था और उसमें टुल्लू पंप लगाया गया था। मंगलवार रात पंप निकालते समय अचानक मिट्टी खिसक गई और पूरा कुआं भरभराकर धंस गया, जिससे तीनों उसी में दब गए। हादसे का प्रत्यक्षदर्शी कोई नहीं था, जिससे घटना की जानकारी देर से मिली।
एक महीने पहले बना था यह कुआं
सूत्रों के अनुसार, यह कुआं एक महीने पहले मनरेगा योजना के तहत बनाया गया था, जो अब तक पूरी तरह से पक्का नहीं हो पाया था। हालांकि, प्रशासन की ओर से इस तथ्य की पुष्टि नहीं की गई है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और ग्रामीणों में गहरा शोक व्याप्त है।
लगातार चला रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रातभर अभियान चलाया गया। मिट्टी की ढेर, अंधेरा और तकनीकी चुनौतियों के बावजूद रेस्क्यू टीम ने बिना थके काम जारी रखा। आखिरकार 28 घंटे की मशक्कत के बाद बुधवार देर रात तीनों शव मलबे से बाहर निकाले गए।
प्रशासन ने जताया दुख, जांच के आदेश
जिला प्रशासन ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मनरेगा योजना के तहत निर्माण की गुणवत्ता, सुरक्षा उपायों और जिम्मेदारी की भी जांच की जाएगी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार को आवश्यक सहायता मुहैया कराई जा रही है।