रायपुर। छत्तीसगढ़ में क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण देने के लिए एक बड़ी पहल की गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित राज्य मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) को नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-3, ग्राम परसदा में 7.96 एकड़ भूमि आवंटित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इस भूमि पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एकेडमी की स्थापना की जाएगी।
खिलाड़ियों के हित में नियमों में दी गई छूट
यह निर्णय इस मायने में भी खास है क्योंकि सामान्यतः सरकारी व्ययन नियमों के अनुसार गैर-लाभकारी संस्थाओं को सीधे भूमि आवंटन की अनुमति नहीं होती। लेकिन खिलाड़ियों के व्यापक हित को देखते हुए राज्य शासन ने नियमों को शिथिल करते हुए विशेष प्रावधान के तहत यह भूमि स्टेट क्रिकेट संघ को आवंटित की है।
2016 से BCCI से मान्यता प्राप्त है स्टेट क्रिकेट संघ
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को वर्ष 2016 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से पूर्णकालिक मान्यता प्राप्त हो चुकी है। नई एकेडमी के लिए नगर एवं ग्राम निवेश विभाग द्वारा चिन्हित की गई भूमि नवा रायपुर के सेक्टर-3, ग्राम परसदा में स्थित है, जो राज्य के उभरते क्रिकेटर्स के लिए आदर्श प्रशिक्षण स्थल बनेगा।
प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ
छत्तीसगढ़ में क्रिकेट की दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। राज्य में पहले से ही शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जैसी भव्य सुविधा मौजूद है, लेकिन व्यवस्थित प्रशिक्षण एकेडमी की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। अब इस निर्णय के बाद युवाओं को प्रशिक्षण, फिटनेस, टेक्निकल स्किल्स और अन्य आधुनिक क्रिकेट तकनीकों में दक्षता प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान की ओर एक और कदम
राज्य सरकार का यह फैसला न सिर्फ प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा, बल्कि छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में नई पहचान दिलाने में भी मददगार साबित होगा। यह एकेडमी आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को IPL, रणजी ट्रॉफी और टीम इंडिया जैसे बड़े मंचों पर पहुँचाने की नींव रखेगी।
मुख्य बातें संक्षेप में:
-
नवा रायपुर के सेक्टर-3 में बनेगी अत्याधुनिक क्रिकेट एकेडमी
-
स्टेट क्रिकेट संघ को 7.96 एकड़ भूमि आवंटित
-
राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के हित में नियमों में दी छूट
-
प्रदेश के उभरते क्रिकेटरों को मिलेगा सुनहरा प्रशिक्षण अवसर
-
छत्तीसगढ़ को खेलों में मिलेगी नई पहचान