छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार को एक महिला ने तेज रफ्तार ट्रेलर के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। वह बैंक से पैसे निकालकर बाहर खड़ी थी। इसी दौरान वह ट्रेलर के नीचे कूद गई। यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि, अभी तक सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
यह घटना पाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, कला बाई (43) ग्राम बांधाखार के कियोस्क बैंक से पैसे निकालने आई थी। वह सिलयारी गांव की रहने वाली थी। पैसे निकालने के बाद वह निकली। इस दौरान दीपका की ओर से तेज रफ्तार ट्रेलर आ रही थी, जिसके नीचे वह कूद गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद भागा ड्राइवर
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उन्होंने फौरन घटना की सूचना पाली थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं इस घटना के बाद ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गया।