क्रेडिट कार्ड यूज़ करते वक्त ध्यान रखें 5 बातें, वरना गले पड़ सकती है बड़ी मुसीबत…!!

Spread the love

भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। इसी के साथ डिफॉल्टर्स की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। क्रेडिट कार्ड वैसे तो एक बेहद सुविधाजनक फाइनेंशियल टूल है, लेकिन इसका ठीक तरह से इस्तेमाल न किया जाए तो ये बड़ी परेशानी पैदा कर सकता है। क्रेडिट कार्ड का यूज करते वक्त खर्च पर कंट्रोल रखना बेहद जरूरी होता है।

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सोच-समझकर नहीं किया गया, तो यह फायदे की जगह नुकसान दे सकता है। अधिक खर्च, समय पर भुगतान न करना, या बार-बार लिमिट क्रॉस करना भविष्य में आपकी क्रेडिट स्कोर और फाइनेंशियल हेल्थ पर बुरा असर डाल सकता है।

क्रेडिट कार्ड से जुड़ी 5 जरूरी बातें

खर्च पर कंट्रोल रखें

क्रेडिट कार्ड आपको अनलिमिटेड खरीदारी की छूट देता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप जरूरत से ज्यादा खर्च करें। अपनी इनकम और बजट के हिसाब से ही क्रेडिट कार्ड से पैसा खर्च करें, वरना बाद में बिल भरना मुश्किल हो सकता है।

समय पर पूरा भुगतान करें

क्रेडिट कार्ड बिल का पूरा भुगतान हर महीने तय समय पर करना बहुत जरूरी है। अगर आप केवल मिनिमम पेमेंट करते हैं, तो बाकी बची रकम पर आपको भारी ब्याज चुकाना पड़ता है, जिससे कर्ज लगातार बढ़ता चला जाता है।

ओवरयूज़ न करें कार्ड लिमिट

आप बार-बार अगर अपनी क्रेडिट लिमिट का 90% या उससे ज्यादा हिस्सा खर्च करते हैं, तो यह इससे आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है। बेहतर है कि कार्ड लिमिट का 30 से 40 फीसदी से ज्यादा उपयोग न करें।

ऑफर और चार्ज ध्यान से पढ़ें

क्रेडिट कार्ड कंपनियां कई बार ऑफर्स और डिस्काउंट्स के नाम पर हिडन चार्ज जोड़ देती हैं। इसलिए हर ऑफर और उसके साथ जुड़ी शर्तों को अच्छी तरह पढ़ें और समझें, इसके बाद ही ऑफर का इस्तेमाल करें।

एक से ज्यादा कार्ड हो तो ट्रैक करें

आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं, तो सभी की ड्यू डेट, लिमिट और खर्च पर पूरी नजर रखना बहुत जरूरी है। नहीं तो किसी एक कार्ड की मिस्ड पेमेंट से पूरा क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *