तिल्दा खरोरा मार्ग तुलसी (नेवरा) में बीती रात अज्ञात वाहन की ठोकर से मवेशि ने दम तोड़ दिया इस घटना में मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह-सुबह लोगों ने देखा सड़क में मवेशि मृत अवस्था में सड़क के किनारे किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी लहूलुहान में मृत अवस्था मे थे जिसको गाँव के ही जागरूक सेवा भाव युवाओं द्वारा शव को मट्टी दिया गया।बताया जा रहा है की खरोरा से तिल्दा जाने वाले मार्ग में रोजाना सड़क पर मवेशियों का जमावाड़ा लगा रहता है, जिसे बचाने के चक्कर मे कई बार वाहन चालक भी घायल हो जाते हैं।
गाँवो में मवेशियों के शव के लिए नही बचे जमीन
गहन और सोचने कि विषय हैं की जब युवाओं द्वारा मृत मवेशि के शव को ठिकाने लगाने के लिए जगह ढूंढे तो युवाओं द्वारा शव को ठिकाने लगाने के लिए बड़ी मुश्किल से मृत मवेशि के लिए जगह मिल पाए जिसमे भी अडानी पॉवर प्लांट द्वारा कब्जा किया जा रहा हैं साथ ही ग्राम के लोगों में चर्चा में रहते हैं कि ये जमीन सेंचुरी सीमेंट की हैं अब इस विषय में ग्रामीण जनों से चर्चा कर गहराई और तह तक जाने पर ही सच का पर्दा उठेगा ग्रामीणों का कहना हैं कि पूर्व में जमीन पंचायत का था आपको बता दे कि जिस विषय मे बात हो रही हैं जिस जमीन की बात हो रही हैं ओ गाँव के तालाब मुक्ति धाम की बगल हरख राम वर्मा ईंट भट्ठा के बगल वाली जमीन की हो रही हैं जहाँ हमेशा से ही मृत मवेशियों के शव को ठिकाना लगाया जाता हैं ये भी जगह(जमीन) आज कब्जा होने को हैं वही मवेशि की शव के लिए जगह नही रहने से आने वाले समय में चिंता का विषय रहेगा युवाओं का कहना हैं कि इस विषय में बजरंग दल एवं गौ सेवक(संगठन) संस्था को अवगत कर इस पर जल्द ही चर्चा किया जाएगा।