अंडा| शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चंदखुरी में प्रधान पाठक बाबूराय साहू को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी। अतिथियों ने बाबूराय साहू को पुष्पगुच्छ, तिलक, श्रीफल, शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य आशा मिश्रा ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। छात्र-छात्राओं को संतुलन बनाना चाहिए। समारोह में सरपंच कविता ठाकुर, पूर्व सरपंच खेमलाल चंद्राकर, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष भूपेन्द्र साहू, विधायक प्रतिनिधि संजय बघेल, पूर्व उपसरपंच जितेन्द्र यादव, पूर्व जनपद सदस्य विक्की मिश्रा, पंच नूतन निर्मलकर, शिक्षाविद दुष्यंत चंद्राकर, पूर्व पंच डॉ. लक्ष्मीनाथ देशमुख, राजू निर्मलकर, राधेलाल सोनी, संतोषी देवांगन उपस्थित रहे। संचालन समन्वयक त्रिभुवन देशमुख ने किया।