रेलवे में बिना परीक्षा दिए नौकरी का मौका, 10वीं पास करें Apply

Spread the love

Railway Apprentice Bharti 2025: भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (Railway Recruitment Cell – RRC) ने पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) के वर्कशॉप और डिवीजन में 3000 से अधिक अप्रेंटिस पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 अगस्त 2025 से RRC की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Railway Apprentice Bharti 2025: क्या है योग्यता?

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन सिर्फ 10वीं कक्षा और ITI परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र (National Trade Certificate – NTC) प्राप्त होना चाहिए।

Railway Apprentice Bharti 2025: आयु सीमा

आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। साथ ही, चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस जांच से भी गुजरना होगा।

RRC Apprentice Notification 2025 PDF डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।

Railway Apprentice Bharti 2025: आवेदन की अंतिम तारीख क्या है?

इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी, जो 13 सितंबर 2025 तक चलेगी। यानी उम्मीदवारों को अंतिम समय का इंतजार किए बिना समय रहते आवेदन कर दें। साथ ही हम सलाह देते हैं कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *