सीएम भजनलाल शर्मा कल दिल्ली जाएंगे, शीर्ष नेताओं से करेंगे चर्चा; राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन अगले हफ्ते होने की सम्भावना…!

Spread the love

राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन अगले हफ्ते हो सकता है। दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार (17 दिसंबर) दोपहर 1 बजे स्पेशल प्लेन से दिल्ली जाएंगे। शपथ के बाद सीएम का यह पहला दिल्ली दौरा है। मंत्रिमंडल गठन को लेकर वे शीर्ष नेताओं से चर्चा कर सकते हैं। सीएम रात को दिल्ली में ही रुकेंगे।

दिल्ली जाने से एक दिन पहले शनिवार शाम सीएम शर्मा राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने राजभवन पहुंचे। इस मुलाकात को काफी अहम माना जाना जा रहा है।

इससे पहले राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद भजनलाल एक्टिव मोड में आ गए। सबसे पहले मुख्यमंत्री सचिवालय में बड़ा बदलाव किया गया है। सरकार ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका सहित 4 आईएएस अधिकारियों को एपीओ कर दिया है।

वहीं, राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी योगेश श्रीवास्तव को सीएम का ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) नियुक्त किया गया है। तीन अधिकारियों की मुख्यमंत्री सचिवालय में अस्थायी नियुक्ति एक दिन पहले ही हो चुकी है। योगेश श्रीवास्तव कांग्रेस सरकार के खाद्य मंत्री रमेश मीणा के विशिष्ट सचिव रह चुके हैं और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के डिप्टी सेक्रेटरी भी रह चुके हैं।

राज्यपाल कलराज मिश्र से शनिवार शाम राजभवन में मिलने पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा।
राज्यपाल कलराज मिश्र से शनिवार शाम राजभवन में मिलने पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा।

सीएम बोले- भाजपा सरकार घोषणा पत्र का हर वादा पूरा करेगी
इधर, महारानी कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि भाजपा सरकार घोषणा पत्र का हर वादा पूरा करेगी और मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीन तक पहुंचाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति इससे वंचित रहता है तो अफसरों की जवाबदेही तय की जाएगी। इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तर पर एक कमेटी बनेगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े थे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जयपुर के महारानी कॉलेज पहुंचने पर स्वागत किया गया।

जयपुर के महारानी कॉलेज में लोगों का अभिवादन करते सीएम भजनलाल शर्मा।
जयपुर के महारानी कॉलेज में लोगों का अभिवादन करते सीएम भजनलाल शर्मा।

शपथ के बाद CM के फैसले

  • सीएम भजनलाल शर्मा ने पहले ही दिन अपराधियों के प्रति कठोर रुख अपनाने की बात कही है। सीएम ने यूपी की तर्ज पर अपराधियों के ठिकानों पर बुलडोजर जैसी कार्रवाई के भी इशारों में संकेत दे दिए हैं।
  • सरकार महिला और बालिका अत्याचार सहन नहीं करेगी। महिलाओं को सुरक्षा देना प्राथमिकता रहेगी। कानून व्यवस्था सही करना और करप्शन मिटाना भी सरकार की प्राथमिकता में रहेगा।
  • भविष्य में पेपर लीक न हो, इसके लिए आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी। सरकार ने पेपर लीक की जांच के लिए एसआईटी बनाने का फैसला किया है।
  • सीएमओ में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भजनलाल ने कहा- प्रदेश में संगठित अपराध को खत्म करने के लिए एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स का गठन होगा। किसी भी तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शुक्रवार को ली थी शपथ
भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उनके साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली थी। तीनों को राज्यपाल कलराज मिश्र ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी।

भजनलाल ने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया तो मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई थी। वहीं, शपथ ग्रहण में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत देर तक हंसी-मजाक करते दिखे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *