मोटोरोला ने अपने पावरफुल स्मार्टफोन- Moto G85 5G की कीमत में भारी कटौती की है। यह फोन Flipkart की ‘Freedom Sale’ के दौरान सिर्फ ₹10,999 में उपलब्ध है, जबकि इसकी लॉन्चिंग प्राइस ₹15,999 थी। इस स्पेशल सेल का आयोजन 1 अगस्त से 8 अगस्त तक किया गया है। आइए ऑफर्स से जुड़ी पूरी जानकारी देते हैं।
Flipkart Freedom Sale में Motorola G85 5G पर जबरदस्त छूट
फ्लिपकार्ट के इस सेल में Motorola G85 पर ₹5,000 की सीधी छूट दी जा रही है, जिससे यह सिर्फ ₹10,999 में मिल जाएगा। साथ ही 5% बैंक कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठाया जा सकता है। आप इस फोन को Cobalt Blue, Olive Green, Urban Gray और Viva Magenta जैसे चार खूबसूरत रंगों में खरीद सकते हैं।
Moto G85 5G के शानदार फीचर्स
मोटोरोला G85 5G एक प्रीमियम डिजाइन वाला फोन है जिसमें पीछे की तरफ विगन लेदर फिनिश दी गई है। इसमें है 6.67 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
फोन को पावर देने वाला Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर है, जिसे 8GBऔर 12GB RAM के साथ जोड़ा गया है। साथ ही इसमें इंटरनल स्टोरेज 128GB और 256GB तक मिल जाती है। कैमरे की बात करें तो Motorola G85 में 50MP का प्राइमरी और 2MP का मैक्रो सेंसर है, जबकि फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा यह स्मार्टफोन 5000mAh से लैस आता है, जो 33W USB-C फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन Android 14 पर आधारित Hello UI पर काम करता है और IP52 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह डस्ट और वॉटर स्प्लैश रेसिस्टेंट बनता है।
अगर आप सस्ते में एक बेहतरीन फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Motorola G85 पर दांव लगा सकते हैं। यह आपकी जरूरतों को पूरा कर सकता है। हालांकि, अंतिम फैसला आपका ही होना चाहिए।