ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण 6 अगस्त से: पहले चरण में गणित और हिन्दी के शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण…!!

Spread the love

बेमेतरा – छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान डाइट में शिक्षकों का प्रशिक्षण को लेकर बैठक रखी गई। प्राचार्य जे के घृतलहरे की अध्यक्षता में विकासखंड स्तर पर कक्षा छठवीं के नवीन पाठ्य पुस्तकों पर आधारित शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित करने विषयक चारों विकासखंड बेमेतरा, बेरला, साजा, नवागढ़ के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक की एक अति आवश्यक बैठक डाइट बेमेतरा में रखी गई। जिसमें आगामी 6 अगस्त से विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण की विस्तृत रूपरेखा बनाई गई !

प्राचार्य जे के घृतलहरे ने कहा कि, यह प्रशिक्षण कक्षा छठवीं के नवीन पाठ्य पुस्तकों पर आधारित होगा। प्रशिक्षण के पहले चरण में गणित और हिंदी विषयों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 6, 7, 8, और 11, 12 अगस्त को आयोजित किये जाएंगे। प्रशिक्षार्थियों की संख्या बेमेतरा विकासखंड में गणित में 79, हिंदी में 72, बेरला विकासखंड में गणित में 92, और हिंदी में 68, नवागढ़ विकासखंड में गणित में 70, और हिंदी में 96, इसी तरह से साजा विकासखंड में गणित के 103, और हिंदी के 50, शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रत्येक विकासखंड में दोनों विषयों के लिए तीन-तीन मास्टर ट्रेनर की व्यवस्था की गई है। यह प्रशिक्षण कुल पांच दिवस का यानी 30 घंटे का होगा। एक शिक्षक को एक विषय में ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। भले ही वह एक से अधिक विषय पढ़ाते हो। ऑफलाइन प्रशिक्षण के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर एक दिन ऑनलाइन के माध्यम से प्रशिक्षण संबंधी चर्चा की जाएगी।

चार अकादमिक सदस्यों को नोडल अधिकारी बनाया गया
डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने कहा कि, सभी प्रतिभागी पाठ्य पुस्तक लेकर प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप उपस्थित होंगे। सभी प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण पूर्ण तैयारी कर प्रशिक्षण में अपनी उपस्थिति देंगे। प्रशिक्षार्थी का प्री टेस्ट और पोस्ट टेस्ट अनिवार्य रूप से लिया जाए्रगा। सभी चारों विकासखंड के लिए प्रशिक्षण की नियमित मॉनिटरिंग के लिए डाइट के चार अकादमिक सदस्यों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। विकासखंड बेमेतरा के लिए व्याख्याता कीर्ति घृतलहरे, विकासखंड बेरला के लिए व्याख्याता श्रद्धा तिवारी, विकासखंड साजा के लिए व्याख्याता उषा किरण पांडेय, और विकासखंड नवागढ़ के लिए व्याख्याता राजकुमार वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रशिक्षण के बाद प्रतिवेदन सभी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक और विकासखंड शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी के माध्यम से डाइट को उपलब्ध कराएंगे। चारों विकासखंड में प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण स्थल का भी चयन कर लिया गया है।

प्रतिदिन 6 घंटे लिया जाएगा प्रशिक्षण
बेमेतरा विकासखंड में शासकीय हाई स्कूल खिलोरा, बेरला विकासखंड में बीआरसी भवन बेरला और सेजेस बेरला, साजा विकासखंड में से सेजेस साजा, शासकीय हाईस्कूल परसबोड़ और बीआरसी भवन साजा को प्रशिक्षण स्थल बनाया गया है। इसी तरह से विकासखंड नवागढ़ में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ को प्रशिक्षण स्थल बनाया गया है। प्रशिक्षण का समय सुबह 9: 30 बजे से 5: 30 घंटे याने प्रतिदिन यह प्रशिक्षण 6 घंटे का आयोजित होगा। प्रशिक्षार्थी के लिए सभी विकासखंड में दोनों समय चाय और दोपहर में भोजन की व्यवस्था रहेगी।

ये लोग रहे मौजूद
बैठक में बेमेतरा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कामिनी महिलांग, साजा के बीईओ निलेश कुमार चंद्रवंशी, बेरला के बीईओ जयप्रकाश करमाकर, बेरला के बीआरसी खोम लाल साहू बेमेतरा के बीआरसी राजेंद्र कुमार साहू नवागढ़ के बीआरसी राम साहू और साजा के बीआरसी बी बघेल सहित डाइट के अकादमिक सदस्य उषा किरण पांडेय, जी एल खुटियारे, थलज कुमार साहू राजकुमार वर्मा, यमुना जांगड़े, कीर्ति घृतलहरे, श्रद्धा तिवारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *