रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। शनिवार और रविवार की रात 8 ड्रंक एंड ड्राइव कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर जब्त कर लिया गया है। इन सभी वाहन चालको का लाइसेंस भी सस्पेंड भी किया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार, एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर ड्रंक एंड ड्राइव कर वाहन चलाने वाले 08 शराबी वाहन चालकों के विरूद्ध चलानी कार्यवाही की गई। शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन में ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालक सबसे बड़ी बाधा है। नशे की हालत में होने के कारण स्वयं तथा दूसरे वाहन चालक के जान के लिए जोखिम भरा होता है। ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत वर्ष 2025 में अब तक 933 नशेड़ी वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा चुकी है जिसके तहत वाहन जप्त कर प्रकरण निराकरण हेतु कोर्ट भेजा गया है जहां माननीय न्यायालय द्वारा 10,000 से 15000 रूपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है, साथ ही उक्त ड्रंक एंड ड्राइव में लाइसेंस धारी वाहन चालकों पर लायसेंस निलबंन की कार्यवाही भी की जा रही है।
रात्रि 11 बजे से 2 बजे तक चलाया गया अभियान
कार्यवाही के अनुक्रम में इस शनिवार एवं रविवार को अतिरिक्त एएसपी डॉ प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में शहर के श्रीराम मंदिर के पास, तेलीबांधा थाना चौक एवं स्टेडियम टर्निंग नवा रायपुर में यातायात पुलिस तैनात कर रात्रि 11 बजे से 02 बजे तक बेरिकेटिंग कर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 08 ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही की गई, प्रकरण निराकरण के लिए कोर्ट भेजा गया। सभी वाहन चालको का लाइसेंस भी निलंबन हेतु परिवहन कार्यालय भेजा जायेगा।
इन वाहन और चालकों पर की गई कार्रवाई
1. CG 10 AQ 9171 जतिन लाल पिता रामचन्द्र, बिलासपुर।
2. CG 04 LL 6797 उत्कर्ष कुमार पिता रविन्द्र कुमार, सुन्दर नगर रायपुर।
3. CG 04 NA 1795 देवराज पिता अंकित कंपान , लाभांडी रायपुर।
4. CG 07 BY 6299 आशुतोष पिता सुरेश कुमार, अमलेश्वर दुर्ग।
5. CG 04 HZ 5871 नवनीत पिता आर के भाटिया, न्यू शांति नगर रायपुर।
6. CG 12 AK 1111 शशी तिवारी पिता स्व. बालेश्वर तिवारी, डी डी नगर रायपुर।
7. CG 04 BR 7848 लक्ष्मीकांत साहू पिता बी एल साहू, रिसाली भिलाई।
8. CG 06 GB 4636 केशव गोविन्दानी पिता मुकेश गोविन्दानी, महासमुंद।