पीएम सड़कों का सीना चीर रहे भारी वाहन : नाराज ग्रामीणों ने रोकी ओवरलोड ट्रकें…..!!

Spread the love

सूरजपुर – छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के अंदरूनी ग्रामीण अंचलों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिये बनाये गये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है। घटिया निर्माण की वजह से सड़कें एक ही साल में उखड़ने लगी हैं। सड़क पर हैवी लोड ट्रकों के परिवहन से सड़कों की हालत जर्जर होती जा रही है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने बरबसपुर गोपालपुर मार्ग पर ट्रक रुकवाया।

मिली जानकारी के अनुसार, 12 टन भार क्षमता वाली प्रधानमंत्री सड़क पर 20-25 टन भार ले जाने से सड़क की स्थिति खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि, कुसमी सामरी से प्रतिदिन बाक्साइड लोड भारी मात्रा में ट्रकों में लोड कर लाते है। ट्रकों में ओवर लोड के कारण सड़क खराब हो रही है।

ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवरों से बदलवायें रुट
बताया जा रहा है कि, बाकसाइड लोड ट्रकें कुसमी सामरी से बरबसपुर टुकुडांड गोपालपुर होते हुए रेनुकोट उत्तर प्रदेश जाती है। जबकि इन्हें दुसरे रुट से जाना है। इससे घटना से भड़के ग्रामीणों ने ट्रकों को काफी देर खड़े करने के बाद वापस राजपुर बनारस मार्ग होते हुए जाने को कह कर बस ड्राइवर को वहां से भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *