रायपुर – मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से बुधवार को उनके निवास कार्यालय में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें राज्यभर में चलाए जा रहे ‘एक राखी सैनिक भाइयों के नाम’ अभियान की विस्तृत जानकारी दी।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस विशेष पहल के तहत रक्षाबंधन के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों की बुलबुल, गाइड और रेंजर बहनों द्वारा सैनिक भाइयों के लिए हस्तनिर्मित राखियां तैयार की गई हैं। ये राखियां उन जवानों को भेजी जाएंगी जो देश की सीमाओं पर डटे हुए हैं और पर्व के इन पावन क्षणों में अपने परिवार से दूर रहकर देश की सेवा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने सराहा देशभक्ति का जज्बा
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा:
“यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि छत्तीसगढ़ के बच्चे और बच्चियाँ देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे जवानों के लिए रक्षासूत्र भेज रहे हैं। यह प्रयास न केवल देशभक्ति की भावना को मजबूती देता है, बल्कि हमारे वीर जवानों को भी भावनात्मक ऊर्जा और अपनापन प्रदान करता है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी पहलें स्कूली बच्चों में संवेदनशीलता, राष्ट्रप्रेम और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को गहरा करती हैं। उन्होंने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के इस कार्य को “प्रेरणादायक” और “सम्मानजनक” बताया।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे ये प्रमुख लोग:
इस अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्री मुरली शर्मा, श्री कैलाश सोनी, श्री समीर शेख सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।