मोहला – छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर, अंबागढ़- चौकी जिले से सटे कांकेर बस्तर के बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने हार्डकोर नक्सली कमांडर श्रीकांत पूनेम को जंगल से गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक वाईपी सिंह ने किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्सेखुर्द के जंगल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। डीआरजी टीम के साथ हुए मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की आशंका के बीच हार्डकोर नक्सली कमांडर श्रीकांत पूनेम को जंगल से 9 एम एम पिस्टल के साथ जिंदा पकड़ने में सुरक्षा बल के जवानों को सफलता मिली है। किसी घातक रणनीति को अंजाम देने नक्सली लंबे अंतराल के बाद जंगल में पनाह लिए हुए थे। इधर यह घटना उस समय हुई है, जब चार दिनों के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा का इस जिले मे दौरा कार्यक्रम है।
एसपी ने दी मामले की जानकारी
एसपी वाईपी सिंह ने कहा कि, मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी तथा कांकेर बस्तर बॉर्डर पर नक्सलियों के पहुंचने की गुप्त सूचना पुलिस विभाग को मिली थी। नक्सली अभियान के लिए डीआरजी के 27 जवानों का बल, थाना मदनवाड़ा से आईटीबीपी 27 वाहिनी की डी कंपनी तथा बसेली पुलिस चौकी में तैनात आईटीबीपी ई कंपनी की संयुक्त पार्टी नक्सल ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था। बुधवार शाम 4 से 5 बजे के बीच डीआरजी कि टीम खुर्सेकला होते हुए खुर्सेखुर्द की ओर बढ़ रहे थे। तभी जंगल में घात लगा कर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया। जवाबी कार्यवाही में सुरक्षा बल के जवानों ने भी मोर्चा संभाला। जिसके बाद नक्सली जंगल से भाग खड़े हुए फोर्स की घेराबंदी में नक्सलियों का डीवीसी श्रीकांत पूनेम को 9 एम एम के पिस्टन के साथ फोर्स ने जिंदा पकड़ लिया। घटनास्थल पर खून के धब्बे पाए गए हैं साथ ही मुठभेड़ स्थल पर नक्सली सामग्री बरामद हुए है।
चार दिन बाद है गृह मंत्री का दौरा
बताया जा रहा है कि प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा विगत 11 अगस्त को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के प्रवास में है. इसी बीच लंबे अंतराल के बाद जंगल में मुठभेड़ के साथ नक्सली हलचल सामने आया है।
बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में थे
एसपी वाईपी सिह ने बताया कि, मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी, बस्तर और महाराष्ट्र में नक्सली संगठन के खिलाफ फोर्स के कारगार ऑपरेशन से माओवादियों की कमर टूट गई है। किसी तरह बडी घटना को अंजाम देने के फिराक में नक्सली संगठन रणनीति बनाए हुए हैं. जिन्हें मुंह तोड़ जवाब देने नक्सल अभियान के साथ जिला पुलिस बल सतर्क है !
2010 से नक्सल संगठन में था एक्टिव
हिरासत में लिए गए नक्सली कमांडर की पहचान श्रीकांत पुनेम उर्फ सुकनाम पुनेम, उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सावनार, थाना गंगलूर, जिला बीजापुर के रूप में पहचान हुई है। उक्त नक्सली प्रतिबंधित माओवादी संगठन डी.वी.सी मेम्बर एवं वर्तमान में आँधी-मोहला संयुक्त एरिया कमेटी का कमांडर होना स्वीकार किया। घटना थांना मदनवाडा क्षेत्र का होने से मदनवाडा में नक्सलियों के विरुदध 109 (1) भारतीय न्याय संहिता 25.27 आर्म्स एक्ट, एवं विधि विरुदध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 की धारा 10, 13,38(2) 39(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी नक्सली कमांडर श्रीकांत पूनम उर्फ सुखनाम पूनेम को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
नक्सली के पास से कई सामान हुए बरामद
गिरफ्तार नक्सली कमांडर के कब्जे से एक 9एमएम पिस्टल, मैगजीन, 4 जिंदा कारतूस, एक स्मार्टफोन, एक पावर बैंक, 09 mm के 2 खाली खोखे, AK-47 के 3 खाली खोखे, 11080 रुपये नगदी,1 प्लास्टिक थैला और नक्सल सामग्री बरामद किया गया है।