कांग्रेस ने युवा विधायक जीतू पटवारी को प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है। मध्य प्रदेश का कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद विधायक जीतू पटवारी का पहली रिएक्शन सामने आया है। आइये जानते हैं…
मध्य प्रदेश में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी हार मिली। राज्य चुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर गाज गिरी है। उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। कांग्रेस ने युवा विधायक जीतू पटवारी को प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है। मध्य प्रदेश का कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद विधायक जीतू पटवारी का पहली रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आलाकमान के प्रति आभार जताया है। इस पोस्ट में जीतू पटवारी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जिक्र तक नहीं किया है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। पोस्ट में पटवारी ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गाँधी के प्रति आभार जताया है। पोस्ट में जीतू पटवारी ने लिखा, “मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में मिली नई जिम्मेदारी के लिए मैं आदरणीय खरगे जी और हम सभी के मार्गदर्शक आदरणीय राहुल गांधी जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मुझे विश्वास है कि सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और युवा साथियों के ऊर्जावान सहयोग से मध्यप्रदेश कांग्रेस जनहित की निर्णायक लड़ाई लड़ेगी। साझा प्रयास और सामूहिक नेतृत्व से कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने के लिए भी प्राण-प्रण से जुटेगी”