बेमेतरा। राज्य शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले के समस्त शासकीय शिक्षण संस्थाओं में पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बेमेतरा जिले के शासकीय हायर सेकंडरी जेवरी विद्यालय की बैठक में उपस्थित पालकों को शिक्षकों ने विद्यालय की विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही उनसे विद्यालय विकास एवं शैक्षिक गुणवत्ता हेतु सलाह लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय जेवरी में आयोजित पालक शिक्षक बैठक मे उपस्थित हुए। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, विद्यालय कि शैक्षिक गतिविधियों के विकास एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए समुदाय की भागीदारी आवश्यक है। समय-समय पर पालकों की विद्यालय में उपस्थित से विद्यालय की विभिन्न समस्याओं का समाधान संभव हो पाता है। साथ ही शिक्षकों को मार्गदर्शन मिलता है जिससे वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन अधिक सक्षमता से कर पाते हैं।
बैठक में इनकी रही मौजदूगी
परीक्षाओं के बाद आयोजित होने वाली बैठक के माध्यम से परीक्षा परिणाम पर चर्चा हो पाती है और परिणाम में अपेक्षित सुधार संभव हो पाता है। उन्होंने शिक्षकों से समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपना संपूर्ण योगदान देने की बात कही। बैठक में सरपंच कांति साहू, उप सरपंच लक्ष्मी साहू, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुबेर साहू, सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र साहू, व्याख्याता सुनील कुमार झा, धनंजय शर्मा, जनप्रतिनिधि सहित विद्यार्थियों के पालकगण एवं संस्था के समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।