बेमेतरा – छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में साजा विकास खंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला अकोला में पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना किए। छात्रा तुलेश्वरी सेन, हेमलता यादव, संजना ध्रुव सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। शाला के प्रधान पाठक हिमकल्याणी सिन्हा और सहायक शिक्षक हेमलता ठाकुर सभी का पुष्प गुच्छ और ग़ुलाल लगाकर स्वागत किए अभिनन्दन किए।
इन चीजों की दी गई जानकारी
मेगा पालक बैठक में बच्चों की प्रगति, शैक्षिक गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा किए, घर का वातावरण, छात्र दिनचर्या, बच्चें ने क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, बस्ता रहित शनिवार, स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी, जाति निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, पास्को एक्ट, आदि के बारे में पालकों कों विस्तार से जानकारी दिए। सभी पालक बच्चों के शिक्षा में भरपूर सहयोग करने की बात कही और बच्चों के स्तर की जांच किए।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जितेंद्र वर्मा उपसरपंच, रोमन सिंह ठाकुर, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, डाकवर ठाकुर शिक्षा विद, पंचराम निषाद सतरूपा ध्रुव, उमा साहू, प्रेमनारायण साहू, श्रवण साहू, चंद्रपाल यादव, फिरंता यादव, रेखा ध्रुव, मीना यादव, रामकुवर गोड़, इन्द्राणी यादव, दूरपत विश्वकर्मा, प्रीति साहू सहित बड़ी संख्या में पालक गण उपस्थित रहे।