दिल्ली के निकट गुरुग्राम में आज पुलिस और किन्नरों के बीच झड़प हो गई।
विवाद इतना बढ़ गया कि यह हिंसक संघर्ष में बदल गया। बताया जा रहा है कि किन्नरों ने पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस की डायल 112 गाड़ी भी नुकसान पहुंचाई। पुलिस ने इस मामले में 9 किन्नरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए DLF फेज-2 पुलिस थाने में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
शारीरिक संबंध बनाने का आरोप
जानकारी के अनुसार, किन्नर शगुन ने आरोप लगाया है कि बीती रात MG रोड पर कुछ पुलिसकर्मियों ने किन्नरों से शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो पुलिसकर्मियों ने उनके कपड़े फाड़ दिए और थाने ले जाकर मारपीट की।
पुलिस का जवाब
पुलिस प्रवक्ता ने इस आरोप को गलत बताया है और कहा है कि पुलिस ने केवल किन्नरों को सड़क से हटाने की कोशिश की थी, जिसके बाद किन्नरों ने उनपर हमला कर दिया।
मामले की जांच जारी है और पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी है।