– कलेक्टर ने कलेक्टोरेट गार्डन में झाडू लगाकर की साफ-सफाई
– मेरा दफ्तर मेरा घर अभियान के तहत जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में व्यापक पैमाने पर कार्यालय, कार्यालय परिसर के गार्डन की गई साफ-सफाई
– शासकीय कार्यालयों में स्वच्छ, सुव्यवस्थित, सुविधाजनक एवं सकारात्मक माहौल बनाने के लिए की जा रही साफ-सफाई
राजनांदगांव : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मेरा दफ्तर मेरा घर अभियान के तहत कार्यालय और कलेक्टोरेट परिसर के गार्डन की साफ-सफाई की। जिले में सभी शासकीय कार्यालय की सफाई के लिए कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में मेरा दफ्तर-मेरा घर अभियान अंतर्गत कार्यालयों में व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई की गई। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट आने वाले जनसामान्य को स्वच्छ एवं सुविधाजनक माहौल देने के लिए कार्यालय एवं कलेक्टोरेट परिसर के गार्डन की साफ-सफाई की। कलेक्टर श्री सिंह को कलेक्टोरेट गार्डन में सफाई करते हुए देखकर कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारी भी प्रेरित होकर सफाई अभियान का हिस्सा बने।
कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्टोरेट गार्डन में झाडू लगाई, खरपतवार, पन्नी जैसे अन्य कचरों को उठाकर साफ-सफाई की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अपने कार्यालय एवं आसपास के परिवेश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता होनी चाहिए। उन्होंने कार्यालय में फाइलों को व्यवस्थित तरीके से संधारित करने के लिए कहा। उन्होंने अनुपयोगी वस्तुओं को नष्ट करने के लिए कहा। कलेक्टर के आव्हान पर आज कलेक्टोरेट में सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों ने कार्यालय में फाइल व्यवस्थित कर कलेक्टोरेट परिसर के गार्डन की साफ-सफाई की। जिले के सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी ने अपने-अपने कार्यालय एवं परिसर में साफ-सफाई कर फाईलों को व्यवस्थित एवं अनुपयोगी वस्तुओं को नष्ट किया गया। इसके अलावा आज जिले के सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर आमजनों को जागरूकता का संदेश दिया गया।
गौरतलब है कि प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को मेरा दफ्तर मेरा घर अभियान के तहत सुबह 8 बजे से 10 बजे तक शासकीय कार्यालय की साफ-सफाई की जा रही है। शासकीय कार्यालयों में सकारात्मक माहौल बनाने के लिए साफ-सफाई की जा रही है। सफाई अभियान अंतर्गत रिकार्ड व्यवस्थित रखना है। इस अभियान के अंतर्गत शासकीय कार्यालयों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं सुविधाजनक करना है। जिससे कार्यालयीन कर्मचारियों को सभी आवश्यक फाईल समय में मिले एवं कार्य शीघ्रतापूर्वक किया जा सके और कार्यालय में स्वच्छता का वातावरण बना रहे। कलेक्टर श्री सिंह के साथ अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप तोमर सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह, उप संचालक कृषि श्री नागेश्वर लाल पाण्डेय, ई-जिला प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा सहित राजस्व विभाग, जनसंपर्क विभाग, योजना एवं सांख्यिकी विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने कलेक्टोरेट गार्डन में साफ-सफाई की।
आज कलेक्टोरेट सहित जिला पंचायत, नगर निगम, कृषि विभाग, जनसंपर्क विभाग, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, शिक्षा विभाग, जल संसाधन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, परिवहन विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, आदिवासी विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, राजस्व, लोक निर्माण विभाग, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय, कौशल विकास, नगर एवं ग्राम निवेश, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, मत्स्य विभाग, संयुक्त जिला कार्यालय भवन, समस्त एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई की गई।