‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन को डेढ़ महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन पति पराग त्यागी अब भी उनके बिना अधूरे महसूस कर रहे हैं। 12 अगस्त को अपनी शादी की 11वीं सालगिरह पर पराग ने इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ बिताए पलों का वीडियो शेयर किया और दिल को छू लेने वाला मैसेज लिखा।
दिल से लिखा प्यार भरा खत
पराग ने लिखा—
“मेरी जान, मेरी परी… 15 साल पहले तुम्हें देखा तो समझ गया था, तुम ही मेरी हमसफर हो। 11 साल पहले जिस दिन मिले, उसी दिन तुमने मुझसे शादी करने का फैसला लिया। तुमने मेरी जिंदगी को रंगों और खुशियों से भर दिया, मुझे बेशर्त प्यार दिया। अब तुम्हारी यादों के सहारे जी रहा हूं… आखिरी सांस तक और उसके बाद भी, तुम्हें प्यार करता रहूंगा।”
अचानक छिन गई हमसफर
27 जून को 42 साल की उम्र में शेफाली का अचानक निधन हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था, लेकिन आधिकारिक कारण अभी भी रिजर्व है। पराग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, मगर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
एक चमकदार करियर
‘कांटा लगा’ गाने से रातोंरात स्टार बनीं शेफाली ने ‘नच बलिए’ और ‘बिग बॉस 13’ जैसे रियलिटी शोज में भी अपनी पहचान बनाई। उनकी हंसी और ऊर्जा अब सिर्फ पराग की यादों में जिंदा है।